कोहली की गैरमौजूदगी में विजय शंकर को दी गई नंबर 3 पर बैटिंग की जिम्मेदारी, मैच के बाद कही ये बड़ी बात

भारत के ऑलराउंडर विजय शंकर ने रविवार को कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाना उनके लिये हैरानी भरा था।

By भाषा | Published: February 11, 2019 10:26 AM2019-02-11T10:26:52+5:302019-02-11T10:26:52+5:30

Promotion to number three in batting was a big surprise, says Vijay Shankar | कोहली की गैरमौजूदगी में विजय शंकर को दी गई नंबर 3 पर बैटिंग की जिम्मेदारी, मैच के बाद कही ये बड़ी बात

कोहली की गैरमौजूदगी में विजय शंकर को दी गई नंबर 3 पर बैटिंग की जिम्मेदारी, मैच के बाद कही ये बड़ी बात

googleNewsNext
Highlightsविजय ने विश्वकप टीम के लिए दावेदारी मजबूत नहीं किया, लेकिन प्रदर्शन से प्रभावित किया।विजय ने अंतिम मैच में 28 गेंद में 43 और सीरीज के पहले मैच में 23 रन बनाए।विजय ने वनडे में पदार्पण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में किया था।

हैमिल्टन, 11 फरवरी। भारत के ऑलराउंडर विजय शंकर ने रविवार को कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाना उनके लिये हैरानी भरा था और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के पहले दौरे के बाद वह काफी सुधरे क्रिकेटर के तौर पर स्वदेश लौटेंगे।

शंकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से दो में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। उन्होंने अंतिम मैच में 28 गेंद में 43 और सीरीज के पहले मैच में 23 रन बनाए।

उन्होंने वनडे में पदार्पण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह पांच वनडे में से तीन में और सभी टी20 मैचों में खेले थे। 28 साल के खिलाड़ी ने हालांकि विश्व कप स्थान के लिए दावेदारी बनाने के लिये मजबूत प्रदर्शन भले ही नहीं किया हो, लेकिन उन्होंने अपनी हरफनमौला काबिलियत से प्रभावित किया। 

शंकर ने कहा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलना पसंद करेंगे। उन्होंने तीसरे टी20 में चार रन की हार के बाद कहा, 'यह मेरे लिये बहुत हैरानी की बात थी, जब उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहा। यह बड़ी चीज है। मैं इस स्थिति में खेलने के लिये तैयार था। अगर आप भारत जैसी टीम के लिये खेल रहे हो तो आपको हर चीज के लिये तैयार रहना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों श्रृंखलाओं से मैंने काफी कुछ सीखा। मैंने भले ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं की हो लेकिन मैंने विभिन्न हालात में गेंदबाजी करना सीखा। बल्लेबाजी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को देखने से मैंने काफी कुछ सीखा।'

Open in app