IND W vs NZ W T20: महिला अंडर-19 टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए।

By शिवेंद्र राय | Published: January 27, 2023 04:40 PM2023-01-27T16:40:45+5:302023-01-27T16:42:50+5:30

IND W vs NZ W T20 Indian team reached final of Women Under-19 T20 World Cup | IND W vs NZ W T20: महिला अंडर-19 टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया

अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

googleNewsNext
Highlightsमहिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीमसेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरायाउपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए

नई दिल्ली: अंडर-19 टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

 भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट परशवी चोपड़ा ने लिए। वहीं उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए। परशवी चोपड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पांच रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी थीं। भारत के लिए पहला विकेट मन्नत कश्यप ने और दूसरा विकेट तितास साधू ने लिया। तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आईं इसाबेल गाज ने न्यूजीलैंड को थोड़ी उम्मीद दी लेकिन परसवी चोपड़ा ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। आउट होने से पहले गाज ने 22 गेंद में 26 रन बनाए। 

74 रन के स्कोर तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। अंत में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई। भारत के लिए परशवी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा तीन और तितास साधू, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी ने एक-एक विकेट लिए।

न्यूजीलैंड के 108 रनों का पीछा करने के लिए  शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की जोड़ी मैदान पर उतरी। 33 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा नौ गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरी तरफ श्वेता सेहरावत ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 95 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। सौम्या तिवारी 26 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुईं। अंत में उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में अब तक कोई मैच नहीं हारी थी। फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा।

Open in app