लॉकडाउन के बीच अब PM मोदी की जनता से 'खास अपील', कहा- आप भी इसका हिस्सा बनें...

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,000 के करीब पहुंचने के बीच गुजरात छठा राज्य बन गया, जहां एक हजार से अधिक मामले पाये गए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 18, 2020 08:42 PM2020-04-18T20:42:52+5:302020-04-18T20:53:52+5:30

PM Narendra Modi tweet, Among the most important tasks today- be a part of BCCI Team Mask Force. | लॉकडाउन के बीच अब PM मोदी की जनता से 'खास अपील', कहा- आप भी इसका हिस्सा बनें...

लॉकडाउन के बीच अब PM मोदी की जनता से 'खास अपील', कहा- आप भी इसका हिस्सा बनें...

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई कोरोना वायरस से लड़ाई में कर चुका 51 करोड़ रुपये दान।बीसीसीआई कर रहा लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए प्रेरित।

बीसीसीआई ने कोरोना वायरस से लड़ाई में मास्क के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 'टीम मास्क फोर्स' मुहिम को लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने बीसीसीआई की इस मुहिम का स्वागत करते हुए जनता से इससे जुड़ने की अपील की है।

पीएम ने ट्विटर पर लिखा, "आज का सबसे अहम टास्क..टीम मास्क फोर्स का हिस्सा बनें। छोटा लेकिन जरूरी बचाव हमें सुरक्षित रख सकता है। इसके बारे में जानकारी फैलाना जरूरी बात है।"

‘टीम मास्क फोर्स’ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये बनाई गई है। बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है। ‘इंडिया फाइट कोरोना’ से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।’’ 

इस वीडियो में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, हरभजन सिंह, हरमनप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मिताली राज के भी संदेश हैं। बोर्ड ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रूपये का योगदान दिया था।

Open in app