पालकी शर्मा ने ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी में कैसे भारत की सच्चाई को रखा सामने, जानिए यहां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2024 06:31 AM2024-04-26T06:31:28+5:302024-04-26T06:34:36+5:30

प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार पालकी शर्मा ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन सोसाइटी के निमंत्रण पर बात की थी। उनका भाषण भारत के उस बहुआयामी राह को प्रदर्शित कर रहा था, जिसे लेकर पश्चिमी मीडिया में अलग तरह की धारणाएं विकसित हैं।

How Palki Sharma presented the truth of India in Oxford Union Society, know here | पालकी शर्मा ने ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी में कैसे भारत की सच्चाई को रखा सामने, जानिए यहां

साभार: एक्स

Highlightsप्रसिद्ध भारतीय पत्रकार पालकी शर्मा ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन सोसाइटी के निमंत्रण पर बात कीपलकी शर्मा का भाषण भारत के बहुआयामी राह को प्रदर्शित कर रहा थाउनका भाषण मोदी के भारत की परिवर्तनकारी यात्रा पर पश्चिमी दृष्टि के बदलाव को संतुष्ट करने का प्रयास है

नई दिल्ली: प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार पालकी शर्मा ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन सोसाइटी के निमंत्रण पर बात की थी। उनका भाषण भारत के उस बहुआयामी राह को प्रदर्शित कर रहा था, जिसे लेकर पश्चिमी मीडिया में अलग तरह की धारणाएं विकसित हैं।

दरसल शर्मा ने भारत की सच्चाई को दुनिया के सामने रखा, जो अक्सर पश्चिमी मीडिया के चश्मे से अस्पष्ट या धुंधली दिखाई देती है। पालकी शर्मा के निष्पक्ष और कठोर दृष्टिकोण भारत के प्रति उन प्रचार के उत्साही लोगों को शब्दों से तमाचा मारा है, जो असल में गलत सूचनाओं के बुलबुले फोड़त हैं और मोदी के भारत की परिवर्तनकारी यात्रा पर पश्चिमी दृष्टि से प्रकाश डालते हैं।

पालकी शर्मा ने आज के भारत का ज्वलंत एवं स्पष्ट चित्र प्रस्तुत किया। इसके लिए उन्होंने ऊंची बयानबाजी से नहीं, बल्कि रोजमर्रा के सामान्य दृश्यों को नजर में रखते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने ट्रैफिक से भरे हवाईअड्डा रोड की अपनी यात्रा के बारे में बात की, जहां यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग एक रोजमर्रा के स्ट्रीट वेंडर या 'ठेले-वाला' तक पहुंच गई है।

उन्होंने इस उदाहरण के साथ कि दुनिया के सामने भारत की एक ऐसी छवि पेश की, जहां आम आदमी डिजिटल भुगतान को अपना रहा था। यह भारत के नये वित्तीय आयाम और डिजिटल पैठ में भारत की प्रगति का प्रमाण है।

Web Title: How Palki Sharma presented the truth of India in Oxford Union Society, know here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IndiaOxfordभारत