धोनी के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का भावुक खत, '130 करोड़ भारतीय निराश थे, पर आपके आभारी भी थे'

PM Modi writes to MS Dhoni: पीएम मोदी ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी के नाम एक दिल को छू लेने वाला खत लिखा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 20, 2020 02:37 PM2020-08-20T14:37:47+5:302020-08-20T14:58:21+5:30

PM Modi writes to MS Dhoni Letter after retirement call | धोनी के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का भावुक खत, '130 करोड़ भारतीय निराश थे, पर आपके आभारी भी थे'

पीएम मोदी ने धोनी के नाम लिखा एक भावुक खत (Lokmat Collage)

googleNewsNext

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एमएस धोनी के नाम लिखे खत में उन्हें करोड़ो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है। धोनी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से पीएम का ये खत शेयर किया है।

पीएम मोदी ने धोनी के संन्यास के बाद गुरुवार (20 अगस्त) को उनके नाम लिखे एक खत में कहा, 'अपनी ट्रेडमार्क शैली में आपने एक वीडियो साझा किया जो पूरे राष्ट्र के लिए एक भावुक चर्चा का बिंदु बनने के लिए पर्याप्त था। 130 करोड़ भारतीय निराश थे, लेकिन साथ ही वे आपने भारतीय क्रिकेट के लिए पिछले डेढ़ दशक में जो किया है, उसे लेकर आभारी भी थे।'

धोनी ने पीएम का खत शेयर करते हुए कहा, 'कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी जिस चीज के लिए तरसते हैं, वह है प्रशंसा, कि उनकी मेहनत और त्याग को हर कोई देख रहा है और उनकी सराहना की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।' 

पीएम मोदी ने धोनी को बताया, एक महान कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर

धोनी के नाम इस खत में पीएम मोदी ने लिखा है, 'आप सबसे कामयाब कप्तान रहे हैं और भारत को शीर्ष पर ले जाने में आपका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। इतिहास में आपको एक महान बल्लेबाज, क्रिकेट के सबसे महान कप्तानों और खएल के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में गिना जाएगा।'

पीएम एक छोटे से शहर से निकलकर राष्ट्रीय परिदृश्य में छा जाने और भारत को गौरवान्ति करने के लिए धोनी की तारीफ करते हुए लिखा है, 'आपने छोटे शहरों से आने वाले उन करोड़ों युवाओं को ताकत और प्रेरणा दी, जो प्रभावशाली परिवारों से नहीं आते हैं, लेकिन उनमें खुद को ऊंचे स्तर पर स्थाहित करने की क्षमता है।'

पीएम मोदी ने की धोनी के कैप्टन कूल अंदाज की तारीफ

'कैप्टन कूल' माने जाने वाले धोनी के मुश्किल परिस्थितियों में भी धैर्य न खोने की क्षमता की तारीफ करते हुए मोदी ने लिखा, 'आपने चाहे जो भी हेयरस्टाइल रखी हो लेकिन हार हो या जीत आपका शांत दिमाग हमेशा एक जैसा रहा।' 

पीएम ने धोनी की कप्तानी साक्षी और बेटी जीवा का भी जिक्र करते हुए कहा है कि उनके त्याग के बिना धोनी को ये कामयाबी नहीं मिलती। पीएम ने लिखा कि उम्मीद है कि अब साक्षी और जीवा को आपके साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा। 

धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, 'शुक्रिया, आपके प्यार और समर्थन के लिए। 1929 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए।'

धोनी ने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट में 4876 रन और 350 वनडे में 10773 रन बनाए जबकि 98 टी20 मैचों में उन्होंमने 1617 रन बनाए।

धोनी की कप्तानी में भारत ने दो वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती। वह आईसीसी के तीनों बड़े खिताब जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं।

धोनी अब 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल के सीजन-13 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।

Open in app