टीम इंडिया के क्रिकेटर मुरली विजय ने कुछ समय पहले लाइव चैट के दौरान शिखर धवन और एलिस पैरी को डिनर डेट के लिए चुना था, जिसका ऑफर खुद ऑस्ट्रेलिया की इस महिला क्रिकेटर ने स्वीकार कर लिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बीते महीने चैट के दौरान मुरली विजय ने एलिसा पैरी की तारीफ की थी।
विजय ने कहा था, 'एलिसा पैरी, मैं उनके साथ डिनर पर जाना जाऊंगा। वह बहुत खूबसूरत हैं।'
जब एलिसा पैरी को इस बात का पता चला तो उन्होंने सीधे 'हां' कह दिया।
इसके साथ ही उन्होंने बिल मुरली विजय के द्वारा ही चुकाने की शर्त रख दी है।
एलिसा पैरी का जन्म 3 नवंबर 1990 को हुआ था।
एलिसा पैरी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 8 टेस्ट में 31, 112 वनडे में 152, जबकि 120 टी20 मुकाबले मे 114 शिकार किए हैं।
बात अगर बल्लेबाजी की करें, तो उन्होंने टेस्ट में 624, वनडे में 3022, जबकि टी20 में 1218 रन बनाए हैं।
पैरी ने टेस्ट फॉर्मेट में नाबाद 213 रन की पारी भी खेली है।
कोरोना वायरस के चलते एलिसा पैरी और मुरली विजय दोनों ही अपने-अपने घरों में हैं।