SRH vs LSG: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा लखनऊ, 10 विकेट से जीता हैदराबाद

By संदीप दाहिमा | Updated: May 8, 2024 22:46 IST

Open in App
1 / 7

IPL 2024: सनराईजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 166 रन को सिर्फ 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मात्र 16 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने भी तूफानी फिफ्टी ठोकी। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। हेड 89 और अभिषेक 75 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद ने पॉवर प्ले के 6 ओवर में 107 रन बना दिए।

2 / 7

6 ओवर में बनाए गए 107 रन आईपीएल इतिहास में पॉवर प्ले का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सनराईजर्स हैदराबाद अब 14 अंको के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है।

3 / 7

इससे पहले आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिये 99 रन की अटूट साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को चार विकेट पर 165 रन बनाये । पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरूआत खराब रही और 11 . 2 ओवर में चार विकेट 66 रन पर गंवा दिये थे । इसके बाद बडोनी ने 30 गेंद में 55 और पूरन ने 25 गेंद में 48 रन बनाये ।

4 / 7

दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 55 गेंद में 99 रन जोड़े । पावरप्ले के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 27 रन था । चोटिल मोहसिन खान की जगह खेल रहे क्विंटोन डिकॉक कोई कमाल नहीं कर सके और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में नीतिश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे । भुवनेश्वर ने पांचवें ओवर में फिर विकेट चटकाया और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेजा ।

5 / 7

वैसे इस विकेट का श्रेय युवा सनवीर सिंह को जाता है जिन्होंने मिडआन पर शानदार कैच लपका । पिच से लखनऊ को कोई मदद नहीं मिली और बल्लेबाजों के लिये स्ट्रोक्स लगाना मुश्किल हो गया था ।

6 / 7

कप्तान केएल राहुल (29) और कृणाल पंड्या (29) बड़ी पारियां नहीं खेल सके । कृणाल ने जयदेव उनादकट को स्ट्रेट छक्का लगाया और आठवें ओवर में ही एक और छक्का जड़कर 15 रन निकाले । राहुल ने अपना पहला चौका 10वें ओवर में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस को जड़ा ।

7 / 7

वह हालांकि टाइमिंग के लिये जूझते दिखे और तेजी से रन बनाने के चक्का में इसी ओवर की आखिरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में टी नटराजन को कैच दे बैठे । सनराइजर्स की फील्डिंग लाजवाब रही और कमिंस के सटीक थ्रो पर पंड्या रन आउट हो गए । बडोनी ने नटराजन को 14वें ओवर में तीन चौके लगाकर 17 रन बनाये ।

टॅग्स :सनराइजर्स हैदराबादलखनऊ सुपरजायंट्सआईपीएल 2024IPLकेएल राहुलपैट कमिंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या