India vs Australia, 4th Test Day 5 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया।
पंत ने इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ऋषभ पंत अब सबसे तेज 1 हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने ये कारनामा 27वीं पारी में किया।
इसी के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (32) को इस मामले में पछाड़ दिया है।
पंत को ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी से पहले ये मुकाम हासिल करने के लिए महज 1 रन की दरकार थी, जिसे उन्होंने चौथी बॉल पर डबल के साथ पूरा कर लिया।
भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे तेज 1 हजार रन, 27 पारियां - ऋषभ पंत, 32 पारियां - महेंद्र सिंह धोनी, 36 पारियां - फारुख इंजीनियर, 37 पारियां - ऋद्धिमान साहा, 39 पारियां - नयन मोंगिया, 45 पारियां - सैयर किरमानी, 50 पारियां - किरण मोरे
अब तक कुल 16 टेस्ट मैच खेलने वाले ऋषभ पंत के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड है। वह बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 50 शिकार करने वाले भारतीय हैं। उन्होंने ये कारनामा 22वीं पारी में किया था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट, जबकि अगला मुकाबला भारत ने इतने ही विकेट से अपने नाम किया था।
वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा। ऐसे में चौथे मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।