चेन्नई सुपर किंग्स- पार्थिव पटेल और स्टीफन फ्लेमिंग पहले सीजन शून्य पर आउट हो गए थे।
राजस्थान रॉयल्स- ग्रीम स्मिथ और स्वपनिल असनोदकर शून्य पर आउट हुए थे।
डेक्कन चार्जर्स- सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और हर्सल गिब्स शून्य पर आउट हो गए थे।
मुंबई इंडियंस- सलामी बल्लेबाज लुक रोंची और जेपी डुमिनी शू्न्य पर आउट हो गए थे।
कोच्ची तस्कर- सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम और वीवीएस लक्ष्मण दोनों ही शून्य पर आउट हुए थे।
केकेआर- सलामी बल्लेबाज जैक्स कैलिस और गौतम गंभीर दोनों ही शू्न्य पर आउट हुए थे।