आम तौर पर शांत और जश्न की भीड़ से दूर रहने वाले धोनी भी श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद मस्ती करते नजर आए।
धोनी को कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने सांता क्लॉज की टोपी पहनाई।
फिर तो धोनी भी पूरे रंग में दिखे। वह सभी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिखे।
भारतीय टीम ने इसी के साथ इस साल 53 मैचों में से अपनी 37वीं जीत हासिल करते हुए अपने साल का समापन जीत के साथ किया।
यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि विराट कोहली इस दौरान मौजूद नहीं थे और कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी।