लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट पर 214 रन बनाये।
एलएसजी के लिए निकोलस पूरन ने 29 गेंद पर 75 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
कप्तान लोकेश राहुल ने 41 गेंद में 55 रन बनाये।
मुंबई के लिए नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट लिये।
लखनऊ सुपरजायंट्स में के एल राहुल और निकोलस पूरन के अलावा मार्कस स्टॉयनिस ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए। (फोटो- इंस्टाग्राम)
स्कोर के मामले में चौथे नंबर पर आयुष बदोनी जिन्होंने आखरी ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। (फोटो- इंस्टाग्राम)