IPL नीलामी 2018: 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ये टॉप-7 भारतीय खिलाड़ी खीचेंगे सबका 'ध्यान'

इस साल की आईपीएल नीलामी 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 19, 2018 11:53 AM

Open in App

इस साल की आईपीएल नीलामी में 1122 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली ये नीलामी अब तक की सबसे बड़ी नीलामी होगी। इस साल की आईपीएल नीलामी में 722 भारतीय खिलाड़ी और 282 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों की बेस प्राइज तय हो गई है। 

इस साल की नीलामी के लिए 36 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस सबसे ज्यादा, यानी कि 2 करोड़ रुपये रखी है। इनमें 23 विदेशी और 13 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, गौतम गंभीर और शिखर धवन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

2 करोड़ की बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी: रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, गौतम गंभीर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे,  लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा। आइए एक नजर डालें सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले उन भारतीय खिलाड़ियों पर जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें।

युवराज सिंहः पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले युवराज सिंह को इस सीजन में हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया। युवराज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं। अब ये देखना रोचक होगा कि इस आईपीएल नीलामी में कौन सी टीम युवराज को खरीदेगी।

गौतम गंभीरः दो बार आईपीएल विजेता टीम के कप्तान रहे गौतम गंभीर को उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिटेन नहीं किया। अब ये देखना रोचक होगा कि क्या कोलकाता नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड के जरिए गंभीर को खरीदेगी।

अजिंक्य रहाणे: पिछले सीजन में पुणे सुपरजाएंट के लिए खेले रहाणे को उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन तो नहीं किया लेकिन नीलामी में वह 2 करोड़ बेस प्राइज वाले रहाणे पर दावं लगा सकती है। रहाणे अभी टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर हैं, ऐसे में कौन सी टीम उन्हें खरीदेगी, ये देखना रोचग होगा।

रविचंद्रन अश्विनः अश्विन पिछले सीजन में चोट की वजह से नहीं खेले थे। लेकिन 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले इस स्टार ऑफ स्पिनर पर उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स दांव लगा सकती है।

हरभजन सिंहः मुंबई इंडियंस ने स्टार ऑफ स्पिनर को रिटेन नहीं किया है। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले हरभजन पर कौन सी टीम दांव लगाएगी ये नीलामी में ही पता चल पाएगा।

दिनेश कार्तिकः पिछले सीजन में गुजरात लायंस से खेले कार्तिक इससे पहले दिल्ली, मुंबई, आरसीबी और पंजाब से खेल चुके हैं। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ है और कई टीमें उन्हें खरीदने के लिए होड़ लगा सकती हैं।

केएल राहुलः पिछले सीजन में आरसीबी के लिए खेले केएल राहुल ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है। वह टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज हैं ऐसे में टीमें उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं।

2 करोड़ की बेस प्राइस वाले विदेशी खिलाड़ी: राशिद खान, पैट कमिंस, जेम्स फॉकनर, जोश हेजलवुड, मिशेल जॉनसन, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, कैमरन वाइट, इयान मॉर्गन, लियान प्लंकेट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन, ब्रेंडन मैक्कलम, क्विंटन डि कॉक, कोलिन इंग्राम, एंजेलो मैथ्यूज, ड्वायन ब्रावो, क्रिस गेल और कीरन पोलार्ड।

टॅग्स :आई पी एलआईपीएल 2018युवराज सिंहगौतम गंभीरदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या