IPL 2024 Auction: कमिंस को 20.50 करोड़ क्यों, टी20 क्रिकेट इसके बस की बात नहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने खड़े किए सवाल, जानें स्टार्क पर क्या कहा

IPL 2024 Auction: 2020 चरण से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनकी सेवायें लेने के लिए 15.5 करोड़ रुपये खर्च किये थे। कमिंस ने 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 55 विकेट चटकाये हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2023 01:47 PM2023-12-21T13:47:27+5:302023-12-21T13:48:32+5:30

IPL 2024 Auction Jason Gillespie questioned amount Pat Cummins 20-50 crore Indian Premier League that T20 cricket is not best format supported sale Mitchell Starc huge sum Rs 24-75 crore | IPL 2024 Auction: कमिंस को 20.50 करोड़ क्यों, टी20 क्रिकेट इसके बस की बात नहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने खड़े किए सवाल, जानें स्टार्क पर क्या कहा

file photo

googleNewsNext
Highlightsमिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की बड़ी राशि में बिकने का समर्थन किया।अच्छा टी20 गेंदबाज है, इसमें कोई दो राय नहीं है।27 मैच में 34 विकेट झटके हैं।

IPL 2024 Auction: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में पैट कमिंस को मिली राशि पर सवाल उठाते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट इस तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप नहीं है लेकिन उन्होंने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की बड़ी राशि में बिकने का समर्थन किया।

मंगलवार को दुबई में हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बोली लगाने की होड़ के बाद कमिंस दूसरी सर्वश्रेष्ठ राशि में बिके। सनराइजर्स हैदराबाद ने आस्ट्रेलियाई कप्तान को खरीदने में 20.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की।

गिलेस्पी ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘पैट निश्चित रूप से बेहतरीन गेंदबाज है और बेहतरीन कप्तान भी, जो हमने देखा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि टी20 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह एक टेस्ट गेंदबाज है। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी कमाई का जरिया है। ’’

ऐसा नहीं है कि कमिंस को आईपीएल नीलामी में पहली बार इतनी बड़ी राशि मिली है, 2020 चरण से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनकी सेवायें लेने के लिए 15.5 करोड़ रुपये खर्च किये थे। कमिंस ने 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 55 विकेट चटकाये हैं। गिलेस्पी ने कहा, ‘‘वह अच्छा टी20 गेंदबाज है, इसमें कोई दो राय नहीं है। ’’

कमिंस के बिकने के कुछ देर बाद स्टार्क आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। स्टार्क ने आईपीएल में महज दो सत्र खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 मैच में 34 विकेट झटके हैं। गिलेस्पी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी है।

यह काफी बड़ी राशि है, हम सभी मानते हैं लेकिन आईपीएल भी बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। मैं मिच (स्टार्क) के लिए बहुत खुश हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह दिखाता है कि टीम बायें हाथ की तेज गेंदबाजी और बायें हाथ की स्विंग गेंदबाजी को कितनी अहमियत देती हैं। ’’ 

Open in app