IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 5.60 करोड़ में खरीदा, कहा- परिवार मेरे लिए क्रिकेट किट खरीदने की स्थिति में नहीं था लेकिन पिता ने खरीदी, पैसा को यहां करेंगे खर्च

IPL 2024: बचपन काफी अभावों में बीता और उनके पिता को उनके लिये क्रिकेट किट खरीदने के लिये पान तक बेचना पड़ा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2023 06:09 PM2023-12-27T18:09:44+5:302023-12-27T18:10:29+5:30

IPL 2024 Meet Shubham Dubey wants to buy a house for family  paan stall owner's son, picked by Rajasthan Royals for Rs 5-8 crore | IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 5.60 करोड़ में खरीदा, कहा- परिवार मेरे लिए क्रिकेट किट खरीदने की स्थिति में नहीं था लेकिन पिता ने खरीदी, पैसा को यहां करेंगे खर्च

file photo

googleNewsNext
Highlightsसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 185 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे।किट खरीदने की स्थिति में नहीं था लेकिन मेरे पिता ने खरीदी।रीयल एस्टेट एजेंट का काम भी किया और पान का स्टॉल तक लगाया।

IPL 2024: आईपीएल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स से पांच करोड़ 60 लाख रुपये का करार पाने वाले शुभम दुबे अतीत के संघर्षों को पीछे छोड़कर अब परिवार के लिये नया घर खरीदना चाहते हैं। विदर्भ के मध्यक्रम के बल्लेबाज दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 185 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे।

उनका बचपन काफी अभावों में बीता और उनके पिता को उनके लिये क्रिकेट किट खरीदने के लिये पान तक बेचना पड़ा। अब उनके अच्छे दिन शुरू हो गए हैं और वह इससे बहुत खुश हैं। दुबे ने रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘मेरा परिवार मेरे लिए क्रिकेट किट खरीदने की स्थिति में नहीं था लेकिन मेरे पिता ने खरीदी।

उन्होंने मुझ पर कभी किसी चीज के लिये दबाव नहीं डाला जबकि हमारी माली हालत अच्छी नहीं थी।’ उन्होंने कहा ,‘मेरे पिता ने परिवार को पालने के लिये काफी संघर्ष किया है। उन्होंने होटल मैनेजर के रूप में काम करने के अलावा रीयल एस्टेट एजेंट का काम भी किया और पान का स्टॉल तक लगाया।’

दुबे ने कहा ,‘मेरा परिवार मेरी ताकत रहा है। मेरा जुड़वा भाई घर चलाता है ताकि मुझ पर दबाव नहीं पड़े। मेरे माता पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया। अब मैं उन्हें हर खुशी देना चाहता हूं। सबसे पहले परिवार के लिये घर खरीदना है।’ 

Open in app