डेविड वार्नर टेस्ट के साथ वनडे से भी लेंगे संन्यास, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रहेंगे उपलब्ध, टी 20 पर लिया ये फैसला

वार्नर ने वनडे से भी संन्यास की बात कही है लेकिन फॉर्म और फिटनेस के आधार पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की संभावना खुली रखी है। 37 वर्षीय वार्नर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्वकप जीतने में काफी मदद की थी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 1, 2024 10:42 AM2024-01-01T10:42:23+5:302024-01-01T10:43:48+5:30

David Warner retire from ODIs alongside Test remain an active international cricketer in T20 | डेविड वार्नर टेस्ट के साथ वनडे से भी लेंगे संन्यास, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रहेंगे उपलब्ध, टी 20 पर लिया ये फैसला

डेविड वार्नर टेस्ट के साथ वनडे से भी लेंगे संन्यास

googleNewsNext
Highlightsडेविड वार्नर टेस्ट के साथ वनडे से भी लेंगे संन्यास2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की संभावना खुली रखी है20 में एक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बने रहेंगे

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पुष्टि की है कि वह टेस्ट प्रारूप के साथ-साथ वनडे से भी संन्यास ले लेंगे। वार्नर ने साफ किया है कि वह सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद लाल गेंद की क्रिकेट छोड़ देंगे। वार्नर ने वनडे से भी संन्यास की बात कही है लेकिन फॉर्म और फिटनेस के आधार पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की संभावना खुली रखी है। 37 वर्षीय वार्नर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्वकप जीतने में काफी मदद की थी। 

सोमवार (1 जनवरी) को एससीजी में वार्नर ने कहा, "मैं निश्चित रूप से एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था जो मैंने विश्व कप के दौरान कहा था, भारत में इसे जीतना, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है।"

डेविड वार्नर ने आगे कहा कि मैं आज उन फॉर्मों से संन्यास लेने का निर्णय लूंगा, जो मुझे दुनिया भर में कुछ अन्य लीगों में जाने और खेलने की अनुमति देता है। वार्नर का इशारा टेस्ट और वनडे की तरफ था। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी आ रही है,  अगर मैं दो साल के समय में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं और टीम को जरूरत है तो मैं उपलब्ध रहूंगा।

सिडनी में वार्नर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके अलावा वार्नर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपने शानदार करियर का अंत करेंगे। वनडे में उन्होंने 161 मैचों में 45.30 के औसत और 97.26 के स्ट्राइक रेट से 6932 रन बनाए। इस प्रारूप में उनके 22 शतक हैं। वह शतकों के मामले में केवल रिकी पोंटिंग के 29 शतक से पीछे हैं।

वार्नर सबसे छोटे प्रारूप टी 20 में एक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बने रहेंगे। वार्नर 100 से ज्यादा टेस्ट और वनडे खेल चुके हैं और सिर्फ 1 टी 20 मैच खेलते ही तीनों फार्मेट में 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी खेलते रहेंगे।

Open in app