IPL 2023: आईपीएल 31 मार्च शुरू, 70 मैच, 52 दिन और 12 स्थान, यहां जानिए टीम और 10 कप्तान के बारे में

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 25, 2023 2:49 PM

Open in App
1 / 11

गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के शुरुआती मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना अभियान आरंभ करेगी।बीसीसीआई के अनुसार कुल 70 लीग चरण के मैच 52 दिन में 12 स्थलों पर खेले जाएंगे। 18 ‘डबल हेडर’ होंगे. जिसमें दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी। फाइनल 28 मई को खेला जायेगा।

2 / 11

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इस टीम ने 5 बार खिताब पर कब्जा किया। रोहित ने 227 मैच खेलते हुए 5879 रन बनाए। 

3 / 11

चेन्नई सुपरकिंग्सः महेंद्र सिंह धोनी इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम ने 4 बार खिताब पर कब्जा किया। 234 मैच खेलते हुए 4978 रन बनाए। 

4 / 11

कोलकाता नाइटराइडर्सः भारतीय टीम के मीडिल क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कप्तानी करेंगे। 101 मैच खेलते हुए 2776 रन बनाए। टीम ने दो बार खिताब पर कब्जा किया।

5 / 11

सनराइजर्स हैदराबादः दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ऐडन मार्कराम को आगामी सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नियुक्त किया गया। ऐडन मार्कराम ने 20 मैच खेलते हुए 527 रन बनाए हैं।

6 / 11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे हैं। इस टीम ने पहली बार भाग लेते हुए चैंपियन का सफऱ तय किया। हार्दिक ने 107 मैच खेलते हुए 1963 रन बनाए।

7 / 11

राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस टीम ने एक बार खिताब पर कब्जा किया है। सैमसन ने 138 मैच खेलते हुए 3526 रन बनाए हैं।

8 / 11

पंजाब किंग्सः टीम ने मयंक अग्रवाल को हटाकर शिखर को कप्तानी सौंपी है। शिखर पहली बार टीम को विजेता बनाने की कोशिश करेंगे। शिखर ने 206 मैच खेलते हुए 6244 रन बनाए हैं।

9 / 11

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोरः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस कप्तानी कर रहे हैं। टीम ने अभी तक खिताब नहीं जीता है। फाफ ने 116 मैच खेलते हुए 3403 रन बनाए।

10 / 11

दिल्ली कैपिटल्सः आर पंत के चोटिल होने के बाद डेविड वार्नर कप्तानी करेंगे। वार्नर पहले सनराइजर्स को विनर बना चुके है। दिल्ली को पहले खिताब की तलाश है। वार्नर ने 162 मैच खेलते हुए 5881 रन बनाए हैं।

11 / 11

लखनऊ सुपर जाइटंसः केएल राहुल को नई टीम की कमान दी गई थी। टीम दूसरी बार मैदान में उतर रही है। पहले सीजन में चैंपियन बनने से चूक गई। राहुल ने 109 मैच खेलते हुए 3889 रन बनाए हैं।

टॅग्स :IPLचेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्सकोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्सलखनऊ सुपरजायंट्सराजस्थान रॉयल्ससनराइजर्स हैदराबादगुजरात टाइटन्सहार्दिक पंड्याएमएस धोनीरोहित शर्माऐडेन मार्करामडेविड वॉर्नरसंजू सैमसनशिखर धवनश्रेयस अय्यरफाफ डु प्लेसिसआईपीएल ऑक्शनबीसीसीआईBCCI
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या