Ranji Trophy 2023-24 semifinals: इस स्टेडियम में खेला जाएगा सेमीफाइनल, 2-6 मार्च के बीच एक-दूसरे को टक्कर देंगे, मध्य प्रदेश के सामने विदर्भ और तमिलनाडु का सामना मुंबई से, शेयडूल

Ranji Trophy 2023-24 semifinals: पुछल्ले बल्लेबाज तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे 1946 के बाद दसवें और 11वें नंबर पर शतक जमाने वाली पहली जोड़ी बनी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 28, 2024 03:58 PM2024-02-28T15:58:37+5:302024-02-28T16:02:46+5:30

Ranji Trophy 2023-24 semifinals Vidarbha vs Madhya Pradesh in nagpur Mumbai vs Tamil Nadu in mumbai 2-6 march | Ranji Trophy 2023-24 semifinals: इस स्टेडियम में खेला जाएगा सेमीफाइनल, 2-6 मार्च के बीच एक-दूसरे को टक्कर देंगे, मध्य प्रदेश के सामने विदर्भ और तमिलनाडु का सामना मुंबई से, शेयडूल

file photo

googleNewsNext
Highlightsमुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर अंतिम चार में जगह बनाई।मध्य प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में आंध्र को चार रन से हराया। विदर्भ ने 2017-18 और 2018-19 में खिताब जीता था।

Ranji Trophy 2023-24 semifinals: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई और तमिलनाडु का सामना मुंबई में होगा जबकि मध्य प्रदेश और विदर्भ का मैच नागपुर में खेला जायेगा। नागपुर के वीसीए स्टेडियम और मुंबई के बीकेसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी अंतिम चार के मुकाबले होंगे। विदर्भ ने कर्नाटक को 127 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उसका सामना मध्य प्रदेश से होगा, जिसके कोच चंद्रकांत पंडित है, जिनके कोच रहते विदर्भ ने 2017-18 और 2018-19 में खिताब जीता था। मध्य प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में आंध्र को चार रन से हराया। वहीं मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर अंतिम चार में जगह बनाई। पुछल्ले बल्लेबाज तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे 1946 के बाद दसवें और 11वें नंबर पर शतक जमाने वाली पहली जोड़ी बनी।

सेमीफाइनल और फाइनल मैच शेयडूलः

02-06 मार्च, विदर्भ बनाम मध्य प्रदेश, पहला सेमी फाइनल, नागपुर, 09:30 पूर्वाह्न

02-06 मार्च, मुंबई बनाम तमिलनाडु, दूसरा सेमीफाइनल, मुंबई , 09:30 पूर्वाह्न

फाइनल मैचः 10-14 मार्च, टीबीसी बनाम टीबीसी।

ओवल पर सर्रे के खिलाफ 78 साल पहले सी टी सरवटे (नाबाद 124) और एस एन बनर्जी (121) ने दसवें और 11वें नंबर पर उतरकर 249 रन की साझेदारी की थी। कोटियान और देशपांडे ने दसवें विकेट के लिये 240 गेंद में 232 रन जोड़े। दोनों दसवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का अजय शर्मा और मनिंदर सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से एक रन पीछे रह गए।

कोटियान 129 गेंद में 120 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि देशपांडे ने 129 गेंद में 123 रन बनाये। कप्तान आर साई किशोर के चार विकेट की मदद से तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को पारी और 33 रन से पराजित करके रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तमिलनाडु इस सत्र में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम है। सेमीफाइनल 2 मार्च से खेले जाएंगे।

मध्य प्रदेश ने आंध्र को चार रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। होल्कर स्टेडियम पर खेले गए कम स्कोर वाले क्वार्टर फाइनल में गेंदबाजों की तूती बोली। इस जीत के साथ 2021-22 की चैम्पियन मध्य प्रदेश की टीम तमिलनाडु के बाद इस बार अंतिम चार में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। विदर्भ ने कर्नाटक को 128 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

Open in app