IPL 2019: पृथ्वी शॉ ने केकेआर के खिलाफ 55 गेंदों में ठोक डाले 99 रन, दिल्ली सुपर ओवर में जीती

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 31, 2019 10:55 AM

Open in App
1 / 7

पृथ्वी शॉ शनिवार (30 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक नया इतिहास रचने से चूक गए। कोलकाता से जीत के लिए मिले 186 रन के जवाब में पृथ्वी शॉ ने 55 गेंदों में 99 रन की तूफानी पारी खेली।

2 / 7

उनकी इस पारी की मदद से दिल्ली ये मैच टाई कराते हुए सुपर ओवर तक खींचने में कामयाब रही, जहां कगीसो रबादा ने 11 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए दिल्ली को 3 रन से जीत दिला दी।

3 / 7

कोलकाता के 20 ओवर में 185/8 के स्कोर के जवाब में दिल्ली ने शॉ की पारी की मदद से 20 ओवर में 185/5 का स्कोर बनाते हए मैच टाई कराया था।

4 / 7

अगर शॉ शतक बना देते तो वह 19 साल और 142 दिन की उम्र में आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बन जाते।

5 / 7

आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड मनीष पाण्डेय के नाम है, जिन्होंने 19 साल 253 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। 19 वर्षीय शॉ ने 55 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 99 रन बनाए।

6 / 7

साथ ही शॉ आईपीएल में 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले आईपीएल 2013 में विराट कोहली भी 99 रन के स्कोर पर आउट हुए थे।

7 / 7

वहीं 2013 में भी चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने 99 रन बनाए थे, लेकिन रैना उस मैच में आउट नहीं हुए थे और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उस मैच में 99* रन की नाबाद पारी खेली थी।

टॅग्स :पृथ्वी शॉआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्सकोलकाता नाईट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या