तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वापसी की है।
वहीं रोहित शर्मा को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है।
और साथ ही मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है।
शिखर धवन की टी20 और वनडे दोनों टीमों में वापसी हुई है।
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तीन महीने बाद वापसी हुई है, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज/ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी और पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में, जबकि तीसरा टी20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह