भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और केपटाउन में पहला टेस्ट हारने के बाद सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट खेल रही है।
इस दौरे पर इंडियन क्रिकेटर्स के साथ उनकी वाइफ भी साउथ अफ्रीका गईं है और जमकर मस्ती कर रही हैं।
दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां जोहान्सबर्ग के लॉयन पार्क घूमने गईं।
धवन, रोहित, मुरली विजय, अश्विन और रहाणे की वाइफ ने अपने सोशल मीडिया पर इस फोटोज भी शेयर किए।
शिखर धवन की बड़ी बेटी आलिया ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर किए।
केपटाउन टेस्ट से पहले और इस मैच के दौरान भी इंडियन क्रिकेटर्स की वाइफ शहर के आसपास घूमने गई थीं।
इस दौरान उन्होंने पोलकडराई फॉर्म की सैर की और स्ट्रॉबेरी तोड़ते हुए फोटोज शेयर की थीं।
इस तस्वीर में शिखर धवन की वाइफ आयशा मुखर्जी नजर आ रही हैं।
शिखर धवन की वाइफ आयशा मुखर्जी जिराफ़ को हाथ लगाते हुए दिख रही हैं।
इस तस्वीर में आप रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह को देख सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका घोपवरकर
आश्विन की पत्नी प्रीति