कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि एक समय उनके फैसले पर सवाल खड़े हो रहे थे।
33 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद रोहित और रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज में पहली बार 100 प्लस की साझेदारी की।
रोहित अभी 97 और जडेजा 68 रन पर नाबाद हैं। रोहित और जडेजा ने अंग्रेजों से लगान वसूल लिया!
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 185 रन बनाए।
चाय के विश्राम के समय कप्तान रोहित शर्मा 97 और रविंद्र जडेजा 68 रन पर खेल रहे थे।
इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो और टॉम हार्टली ने एक विकेट लिया है।