हाल ही में 'महिला टी20 विश्व कप' के शुरू होने से ठीक पहले एक इवेंट आयोजित किया गया जिसमें 10 देशों की महिला कप्तान एकसाथ नजर आईं
महिला टी20 विश्व कप 21 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।
इस इवेंट में सभी महिला खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें खिंचवाई।
हाल ही में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनका ध्यान इस सप्ताह शुरु हो रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाने पर है, जिसके लिए टीम शीर्ष दावेदारों में से एक है।
भारतीय महिला टीम 2017 में एकदिवसीय विश्व कप खिताब के काफी करीब पहुंच कर फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से नौ रन से हार गई थी।
हरमनप्रीत ने सिडनी के तारोंगा चिड़ियाघर में कप्तानों के लिए रखे गए मीडिया कार्यक्रम में कहा, 'हमारी टीम दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रही है, हर कोई सकारात्मक है।'