क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री से रचाई शादी, शेयर की खास फोटो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 22, 2020 21:27 IST

Open in App
1 / 9

कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल मंगलवार को गुरुग्राम में शादी के बंधन में बंध गए।

2 / 9

दोनों ने कर्मा लेक रिसोर्ट में एक हिंदू समारोह में शादी की।

3 / 9

नवविवाहिता ने तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी।

4 / 9

धनश्री एक मैरून लहंगे में सजी हैं, युजवेंद्र ने एक हाथीदांत शेरवानी में एक मैरून पगड़ी के साथ हैं।

5 / 9

धनश्री ने बताया था कि युजवेंद्र ने उन्हें प्रपोज़ किया था और वह 'खुशी से राजी हो गई।'

6 / 9

धनश्री ने कहा कि वे एक-दूसरे से कैसे मिले, इस बारे में बात करते हुए, “यह अप्रैल में एक छात्र-शिक्षक संबंध के रूप में शुरू हुआ। उसने YouTube पर मेरे नृत्य वीडियो देखे थे और मेरे काम के बारे में जानता था। लॉकडाउन के दौरान, युज़ी ने नृत्य सहित कुछ नई चीजें सीखने का फैसला किया।

7 / 9

वह मेरे संपर्क में आ गया और हमने अपनी कक्षाएं शुरू कर दीं। धीरे-धीरे हम दोस्त बन गए और एक जुड़ाव महसूस किया।

8 / 9

युजवेंद्र ने अगस्त में अपने रोजा समारोह से तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमने कहा' हां 'अपने परिवारों के साथ #rokaceraine।'

9 / 9

धनश्री ने एक लैवेंडर लहंगा पहना था, वहीं युजवेंद्र ने दिन के लिए बेज रंग का कुर्ता चुना था। (सभी फोटो इंस्टाग्राम)

टॅग्स :युजवेंद्र चहलभारतीय क्रिकेट टीमहरियाणा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या