धोनी को सौपीं गई टीम की कमान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

By संदीप दाहिमा | Published: December 24, 2019 5:12 PM

Open in App
1 / 11

वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दशक की वनडे टीम का कप्तान चुना है।

2 / 11

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस दशक की वनडे इलेवन में रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

3 / 11

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

4 / 11

विराट कोहली को नंबर 3 पर खेलने के लिए चुना गया है।

5 / 11

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को चौथे नंबर पर रखा गया है।

6 / 11

पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को रखा गया है।

7 / 11

इंग्लैंड के जोस बटलर को छठे नंबर रखा गया है।

8 / 11

टीम में एकमात्र स्पिनर के रूप में अफगानिस्तान के राशिद खान को चुना गया है।

9 / 11

इस वनडे टीम की तेज गेंदबाजी का भार ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के कंधो पर है।

10 / 11

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट भी इस टीम में तेज गेंदबाज की भूमिका में हैं।

11 / 11

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के कंधों पर भी तेज गेंदबाजी का भार है।

टॅग्स :क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाएमएस धोनीविराट कोहलीरोहित शर्माहाशिम अमलाएबी डिविलियर्सशाकिब अल हसनजोस बटलरराशिद खानट्रेंट बोल्टमिशेल स्टार्कईयर एंडर 2019फ्लैश बैक 2019

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या