ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने IPL नीलामी में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में अपने खेमे में शामिल किया। इस सौदे के साथ ग्रीन न सिर्फ IPL ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने, बल्कि कुल मिलाकर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी हो गए। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
नीलामी में सबसे बड़े पर्स (64.3 करोड़ रुपये) के साथ उतरी KKR को ग्रीन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से कड़ी चुनौती मिली। CSK के पास दूसरा सबसे बड़ा पर्स 43.4 करोड़ रुपये का था। बोली की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने की, लेकिन केवल 2.75 करोड़ रुपये शेष होने के कारण वे शुरुआती दौर में ही रेस से बाहर हो गए। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने आक्रामक बोली लगाते हुए कीमत को 13.40 करोड़ रुपये तक पहुंचाया, हालांकि 16.05 करोड़ रुपये के पर्स के चलते उन्हें भी पीछे हटना पड़ा। यहीं से मुकाबला पूरी तरह KKR और CSK के बीच सिमट गया। करीब 10 मिनट तक चली रोमांचक बोली के बाद आखिरकार KKR ने बाज़ी मार ली। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
इस डील के साथ कैमरन ग्रीन सबसे महंगे IPL खिलाड़ियों की सूची में ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
हालांकि, IPL के नियमों के अनुसार विदेशी खिलाड़ियों के लिए तय सैलरी कैप के चलते ग्रीन को व्यक्तिगत तौर पर 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। शेष 7.2 करोड़ रुपये की राशि BCCI द्वारा प्लेयर वेलफेयर फंड में जमा की जाएगी। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि पहले सेट के बल्लेबाज़ों में ग्रीन केवल दो बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
दूसरे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड मिलर थे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं जेक फ्रेज़र-मक्गर्क, पृथ्वी शॉ, डेवन कॉन्वे और सरफ़राज़ खान इस नीलामी में अनसोल्ड रह गए। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)