Photos: इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का बिगाड़ा खेल

By ललित कुमार | Updated: September 24, 2018 16:04 IST

Open in App
1 / 6

कल यानि 23 सितम्बर को हुए इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया।

2 / 6

एशिया कप सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 119 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 111 रन की नाबाद पारी खेली।

3 / 6

इस मुकाबले में 16 चौके और 2 छक्के लगाकर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 114 रन की शानदार पारी खेली।

4 / 6

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 9 ओवर में कल इमाम उल हक (10) और आसिफ अली (30) के दो विकेट झटके और इन 9 ओवरों में चहल ने कुल 46 रन दिए।

5 / 6

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10 अवोर में शोएब मलिक (78) और शादाब खान (10) के विकेट लिए और अपने इन 10 ओवरों में कुल 29 रन दिए।

6 / 6

कुलदीप यादव ने कल 10 ओवर में फखर जमान (31) और सरफराज अहमद (44) के विकेट लिए और इन 10 ओवरों में कुल 41 रन दिए।

टॅग्स :एशिया कपभारत vs पाकिस्तानरोहित शर्माशिखर धवनयुजवेंद्र चहलकुलदीप यादवजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या