'यूनिस ने गले पर रखा था चाकू' ग्रांट फ्लावर के दावों पर पीसीबी, पाक टीम मैनजमेंट का टिप्पणी से इनकार

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर के सलाह देने पर उनके गले पर यूनिस द्वारा चाकू रखने के मामले पर टिप्पणी से किया इनकार

By भाषा | Published: July 3, 2020 05:17 PM2020-07-03T17:17:10+5:302020-07-03T17:17:10+5:30

PCB, decline comment on Grant Flower charge against Younis Khan | 'यूनिस ने गले पर रखा था चाकू' ग्रांट फ्लावर के दावों पर पीसीबी, पाक टीम मैनजमेंट का टिप्पणी से इनकार

ग्रांट फ्लावर ने किया था सलाह देने पर यूनिस खान के उनके गले पर चाकू रखने का दावा (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsयूनिस खान के सलाह देने पर गले पर चाकू रखने के ग्रांट फ्लावर के दावे पर टिप्पणी से पीसीबी का इनकारयह कोई संजीदा धमकी नहीं थी बल्कि नाश्ते की टेबल पर किया गया हल्का फुल्का मजाक था: पीसीबी सूत्र

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम ने पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर के इस दावे पर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि पूर्व कप्तान यूनिस खान ने एक बार अनचाही सलाह देने पर उनके गले पर चाकू रख दिया था।

फ्लावर ने यह सनसनीखेज आरोप एक क्रिकेट पॉडकास्ट में लगाये जिसमें उन्होंने 2014 से 2019 तक पाकिस्तानी टीम के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया। यूनिस इस समय पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच हैं । पीसीबी ने इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है लेकिन बोर्ड के एक जानकार सूत्र ने बताया कि यह घटना 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन की है।

पीसीबी सूत्र ने कहा, यूनिस ने ग्रांट फ्लावर के साथ मजाक में किया था चाकू का प्रयोग

सूत्र ने कहा कि यह कोई संजीदा धमकी नहीं थी बल्कि नाश्ते की टेबल पर किया गया हल्का फुल्का मजाक था। सूत्र ने कहा, ‘‘ ग्रांट फ्लावर इसे जिस तरह से पेश कर रहे हैं, वह गलत है। यूनिस ने मजाक में मक्खन लगाने वाला चाकू उठाकर ग्रांट के सामने रखकर कहा था कि नाश्ते की टेबल पर सलाह देने की बजाय उन्हें चैन से खाने दें।’’

फ्लावर ने उस घटना के बारे में कहा है कि मुख्य कोच मिकी आर्थर को बीच बचाव करके यूनिस को शांत करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर ने वोर्सेस्टरशर में संपर्क करने पर कहा कि इस मसले पर अभी कोई बयान नहीं दिया जायेगा।

Open in app