नई दिल्ली, 19 मार्च: पिछले कुछ दिनों से मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच जारी विवाद के बीच अब पाकिस्तान मॉडल अलिश्बा भी सामने आ गई हैं। अलिश्बा ने बताया है कि कैसे शमी से उनकी पहचान हुई और फिर दोस्ती हुई। बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर अलिश्बा से अफेयर और उनसे पैसा लेने का आरोप लगाया है। साथ ही शमी पर मैच -फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं।
टीवी चैनल एबीपी न्यूज के अनुसार शमी और अलिश्बा की पहचान पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत को मिली हार के बाद हुई। पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया। साथ ही किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली हार भी थी। इस मैच के बाद मैदान से बाहर आते हुए एक पाकिस्तानी फैन ने शमी को इशारा करते हुए कहा, 'बाप कौन है।' (और पढ़ें- आईपीएल के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब इस शहर में खेले जाएंगे किंग्स इलेवन पंजाब के मैच)
शमी उस फैन की हरकत से बेहद नाराज हुए और उसे जवाब देने की सोची। उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने शमी को समझाया और ड्रेसिंग रूम में ले गए। यह पूरी घटना टीवी कैमरों में कैद हुई और सोशल मीडिया पर भी इसे खूब शेयर किया गया। अलिश्बा के मुताबिक इसी घटना के बाद उन्होंने शमी को उनके सोशल मीडिया पेज पर मैसेज करने की सोची। शमी ने भी बाद में उन्हें जवाब दिया और फिर धीर-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई।
अलिश्बा ने कहा, 'मैं उनकी एक फॉलोअर में से एक हूं और ऐसे ही मैं शमी की दोस्त बनी। ठीक वैसे ही जैसे उनके लाखों फॉलोअर हैं। मैं भी उन्हीं आम फैंस में से एक हूं। मैंने उन्हें मैसेज भेजा।'
अलिश्बा के मुताबिक, 'जब भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी में हार हुई तो मैंने सुना कि कुछ पाकिस्तानी फैंस ने उनका मजाक बनाया। इसके बात मैं उनके बारे में और जानने के लिए उत्सुक थी। मैंने उन्हें मैसेज किया और यहीं से हमारी बातचीत शुरू हुई।' गौरतलब है कि विवाद सामने आने के बाद बीसीसीआई ने शमी के साथ सलाना करार को फिलहाल रोक दिया है। साथ ही बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) पूरे मामले की जांच भी कर रही है। (और पढ़ें- निदाहास ट्रॉफी: कप्तान रोहित ने किया खुलासा, क्यों कार्तिक को दिया 7वें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका)