PAK vs SA, 1st Test: नौमान अली ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास, पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 29, 2021 04:57 PM2021-01-29T16:57:48+5:302021-01-29T17:22:23+5:30

Pakistan vs South Africa, 1st Test: nauman ali make history, Pakistan won by 7 wkts | PAK vs SA, 1st Test: नौमान अली ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास, पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

नौमान अली ने पहली पारी में 2, जबकि दूसरी इनिंग में 5 शिकार किए।

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान ने पहले टेस्ट में दर्ज की जीत।डेब्यू मैच में नौमान अली ने झटके 7 विकेट।नौमान अली डेब्यू मैच में 5 शिकार करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बने।

Pakistan vs South Africa, 1st Test: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को कराची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 ले लीड बना ली है।

नौमान अली ने डेब्यू मैच में झटके 7 विकेट

इस मुकाबले में 34 वर्षीय नौमान अली ने पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने कुल 7 शिकार किए। नौमान अली ने पहली पारी में 2, जबकि दूसरी इनिंग में 5 विकेट झटके।

नौमान अली ने बना दिया रिकॉर्ड

इसी के साथ नौमान अली ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट डेब्यू करते हुए 5 विकेट झटकने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। नौमान अली (34 साल 114 दिन) ने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज फेन क्रिसवेल (34 साल 146 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर मजबूत लीड

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 220 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने फवाद आलम (109) के शतक के दम पर अपनी पहली पारी में 378 रन बनाकर 158 रन की लीड हासिल कर ली।

साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में भी विफल, पाकिस्तान को आसान टारगेट

साउथ अफ्रीका दूसरी इनिंग में भी कुछ खास नहीं कर सकी। हालांकि एडेन मार्करम (74) और डुसेन (64) ने कुछ हद तक संभलकर खेला, लेकिन टीम को 245 रन से आगे नहीं ले जा सके। इसी के साथ पाकिस्तान को जीत के लिए महज 88 रन का टारगेट मिला।

पाकिस्तान ने दर्ज की 7 विकेट से जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 23 के स्कोर तक आबिद अली (10) और इमरान बट (12) के रूप में दो झटके लग चुके थे। इसके बाद अजहर अली ने कप्तान बाबर आज के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया। आजम 30 रन बनाकर आउट हुए और यहां से फवाद आलम (4) ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी।

Open in app