Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम फेल, टीम कराची किंग्स ने खाता भी नहीं खोला, लगातार 5वीं हार

Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग के 14वें मुकाबले में कराची किंग्स फिर से हार गई। शादाब खान की इस्लामाबाद युनाइटेड ने तीसरी जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2022 02:11 PM2022-02-07T14:11:48+5:302022-02-07T14:12:47+5:30

Pakistan Super League Babar Azam Karachi Kings lose fifth straight game in PSL shadab khan islamabad beats | Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम फेल, टीम कराची किंग्स ने खाता भी नहीं खोला, लगातार 5वीं हार

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक भी मैच खेले बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

googleNewsNext
Highlightsकप्तान शादाब खान ने 34 रन बनाए।एस खान ने 15 रन देकर 4 विकेट लिए।खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Pakistan Super League: दो बार की चैम्पियन इस्लामाबाद युनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स को 42 रन से हरा दिया जो उसकी लगातार पांचवीं हार है।

पाकिस्तान के टी20 कप्तान बाबर आजम की कप्तानी वाली कराची टीम अब पीएसएल के आखिरी चरण के लिये लाहौर जायेगा। अब तक उसने खाता भी नहीं खोला है और एक और हार से उसके लिये दरवाजे बंद हो जायेंगे । इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इस्लामाबाद ने छह विकेट पर 177 रन बनाये जिसमें शादाब के 19 गेंद में 34 रन शामिल थे। शादाब ने शानदार हरफनमौला फॉर्म बरकरार रखते हुए 15 रन देकर चार विकेट लिये। कराची की टीम नौ ओवर में 135 रन ही बना सकी । कराची को प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है । तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक भी मैच खेले बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

Open in app