Pakistan Super League 2022: शाहिद अफरीदी पर जमकर बरसे रन, 4 ओवर में 67 रन दिए, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Pakistan Super League 2022:  इस्लामाबाद अब तीन मैचों में चार अंक लेकर मुल्तान सुल्तांस के बाद दूसरे स्थान पर है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2022 01:19 PM2022-02-05T13:19:03+5:302022-02-05T13:20:33+5:30

Pakistan Super League 2022 Shahid Afridi gave 67 runs in 4 overs shameful record Quetta Gladiators | Pakistan Super League 2022: शाहिद अफरीदी पर जमकर बरसे रन, 4 ओवर में 67 रन दिए, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

क्वेटा की टीम 19.3 ओवर में 186 रन पर आउट हो गई।

googleNewsNext
Highlightsइस्लामाबाद युनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में 43 रन से हराया। पहला मैच खेल रहे अफरीदी ने 67 रन देकर एक विकेट लिया। इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर चार विकेट पर 224 रन बनाये।

Pakistan Super League 2022: क्वेटा ग्लैडिएटर्स के अनुभवी लेग स्पिनर शाहिद अफरीदी टी20 मैच में सबसे महंगे साबित होने वाले दूसरे स्पिनर बन गए जबकि उनकी टीम को इस्लामाबाद युनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में 43 रन से हराया।

कोरोना संक्रमण के कारण तीन मैचों से बाहर रहने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे अफरीदी ने 67 रन देकर एक विकेट लिया। इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर चार विकेट पर 224 रन बनाये। लेवार्ड आईलैंड के लेग स्पिनर एंथोनी मार्टिन के नाम टी20 में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 2012 में कैरेबियाई टी20 लीग में त्रिनिदाद और टोबैगो के खिलाफ कोई विकेट लिये बिना 70 रन दिये थे।

इस्लामाबाद के लिये कप्तान शादाब खान ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये। क्वेटा की टीम 19.3 ओवर में 186 रन पर आउट हो गई। क्वेटा ने सात विकेट 110 रन पर ही गंवा दिये थे लेकिन निचले क्रम पर मोहम्मद नवाज ने 22 गेंद में 47 और जेम्स फॉकनेर ने नाबाद 30 रन बनाकर हार का अंतर कुछ कम किया।

इससे पहले इस्लामाबाद के लिये कोलिन मुनरो ने 39 गेंद में नाबाद 72 और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 58 रन बनाये । आजम खान ने 35 गेंद में 65 रन का योगदान दिया। इस्लामाबाद अब तीन मैचों में चार अंक लेकर मुल्तान सुल्तांस के बाद दूसरे स्थान पर है। मुल्तान ने चारों मैच जीते हैं जबकि क्वेटा ने चार में से एक ही मैच जीता है ।

Open in app