Pakistan Super League 2022: पीएसएल में नहीं दिखेंगे बूम-बूम अफरीदी, सात साल से चला आ रहा रिश्ता खत्म, जानें क्या है कारण

Pakistan Super League 2022: शाहिद अफरीदी पीएसएल के दौरान कई बार दर्द में भी दिखायी दिए, लेकिन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये पीएसएल के तीन मैचों में तीन विकेट झटके।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2022 07:13 PM2022-02-13T19:13:56+5:302022-02-13T19:14:57+5:30

Pakistan Super League 2022 Shahid Afridi Calls Time On PSL Career Due To Persistent Back Pain | Pakistan Super League 2022: पीएसएल में नहीं दिखेंगे बूम-बूम अफरीदी, सात साल से चला आ रहा रिश्ता खत्म, जानें क्या है कारण

उम्मीद करता हूं कि खेल प्रेमियों के सामने फिर लौटूंगा।

googleNewsNext
Highlightsखिलाड़ी के तौर पर सात साल से चला आ रहा रिश्ता भी खत्म हो गया।ग्रोइन, घुटने पर असर पड़ रहा है और यह दर्द मेरे पैर तक पहुंच रहा है। अपनी फिटनेस के लिये रिहैबिलिटेशन करवाऊंगा।

Pakistan Super League 2022: पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर शाहिद अफरीदी को लगातार पीठ की समस्या के कारण अपना पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) करियर समाप्त करने के लिये बाध्य होना पड़ा जिससे उनका प्रतियोगिता से खिलाड़ी के तौर पर सात साल से चला आ रहा रिश्ता भी खत्म हो गया।

अफरीदी (41 वर्ष) ने कहा कि उन्होंने पीएसएल के इस सत्र में केवल खेल प्रेमियों के लिये ही हिस्सा लिया था। अफरीदी ने सोशल मीडिया संदेश में कहा, ‘‘मैं अच्छी तरह टूर्नामेंट खत्म करना चाहता था। मुझे पिछले 15-16 वर्षों से पीठ की समस्या है और मैं इसके साथ ही खेल रहा था। लेकिन अब यह इतनी बढ़ गयी है कि इससे मेरे ग्रोइन, घुटने पर असर पड़ रहा है और यह दर्द मेरे पैर तक पहुंच रहा है। ’’

अफरीदी पीएसएल के दौरान कई बार दर्द में भी दिखायी दिये लेकिन उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये पीएसएल के तीन मैचों में तीन विकेट झटके। अफरीदी ने ने हालांकि आने वाले दिनों में एक लीग और अन्य टी10 लीग में खेलने की इच्छा व्यक्त की और कहा, ‘‘मैंने इससे उबरने की कोशिश की लेकिन अब मैं इस दर्द को और सहन नहीं कर सकता।

कहते हैं कि जब आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है तो आपको सब अच्छा लगता है। मैं अपनी फिटनेस के लिये रिहैबिलिटेशन करवाऊंगा। आगे काफी क्रिकेट बचा है। उम्मीद करता हूं कि खेल प्रेमियों के सामने फिर लौटूंगा। ’’ 

Open in app