Pakistan Cricket Board: टेस्ट, वनडे और टी20 में एक ही कप्तान हो, अफरीदी ने कहा- सभी प्रारूपों में एक कप्तान रखो और उप कप्तान रखने की कोई जरूरत नहीं

Pakistan Cricket Board: पीसीबी ने शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद को क्रमशः टी20 और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 31, 2024 01:35 PM2024-01-31T13:35:34+5:302024-01-31T13:37:04+5:30

Pakistan Cricket Board Shahid Afridi said There should be only one captain in Test, ODI and T20 Keep one captain in all formats and there is no need to have a vice captain | Pakistan Cricket Board: टेस्ट, वनडे और टी20 में एक ही कप्तान हो, अफरीदी ने कहा- सभी प्रारूपों में एक कप्तान रखो और उप कप्तान रखने की कोई जरूरत नहीं

file photo

googleNewsNext
Highlightsसभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि कौन प्रभारी है।एक कप्तान रखना चाहिए और उप कप्तान रखने की कोई जरूरत नहीं है।सिर्फ एक सीरीज के आधार पर नहीं आंकें, समय दें।

Pakistan Cricket Board: पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कप्तानी को लेकर टीम में अंदरूनी कलह को रोकने के लिए सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान रखने की नीति का पालन करने का आग्रह किया है। पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में विफल रहने के बाद स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी। पीसीबी ने इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद को क्रमशः टी20 और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया। अफरीदी ने कहा, ‘‘पीसीबी को सभी प्रारूपों के लिए एक कप्तान रखना चाहिए और उप कप्तान रखने की कोई जरूरत नहीं है। इससे सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि कौन प्रभारी है।’’

टीम निदेशक मोहम्मद हफीज का समर्थन करते हुए 46 साल के अफरीदी ने कहा कि कप्तान और टीम प्रबंधन को कम से कम तीन साल का अनुबंध मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि मोहम्मद हफीज अच्छे हैं तो उन्हें सिर्फ एक सीरीज के आधार पर नहीं आंकें, उन्हें उचित समय दें। यही बात कप्तान पर भी लागू होनी चाहिए। उन्हें तीन साल तक टीम में रहना चाहिए।’’

अफरीदी ने कहा कि इस साल होने वाले विश्व कप से पहले टी20 टीम के खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप इस साल बहुत कठिन टूर्नामेंट होने वाला है और कुछ बहुत मजबूत टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।

मुझे नहीं लगता कि यह इस प्रारूप की टीम में बदलाव करने का समय है।’’ अफरीदी ने कहा, ‘‘हमें बस खिलाड़ियों के उसी समूह को बरकरार रखने और उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत है। लेकिन हां, मैं फखर जमां और सैम अयूब को टी20 में बल्लेबाजी की शुरुआत करते देखना चाहूंगा।’’ 

Open in app