वनडे टीम में चौथे स्थान के बल्लेबाजी लिए बहुत सारे विकल्प, गांगुली ने कहा- सिर्फ एक स्थान पर ध्यान देकर विश्व कप नहीं जीते जा सकते

ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा , ‘‘ भारत में अपार प्रतिभा है। मैं इस तरह की शिकायतें सुनता रहता हूं कि हमारे पास यह नहीं है , वह नहीं है , लेकिन हमारे पास बहुत कुछ है और समस्या यह है कि हम निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। ’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2023 04:12 PM2023-08-21T16:12:51+5:302023-08-21T16:15:36+5:30

ODI World Cup 2023 Sourav Ganguly said World Cup cannot be won by focusing on only one position Lots of options for No 4 batting in ODI team | वनडे टीम में चौथे स्थान के बल्लेबाजी लिए बहुत सारे विकल्प, गांगुली ने कहा- सिर्फ एक स्थान पर ध्यान देकर विश्व कप नहीं जीते जा सकते

file photo

googleNewsNext
Highlightsटीम प्रबंधन को एक खिलाड़ी को तय कर उसे चौथे स्थान पर लंबे समय तक मौका देना चाहिए।एक दिवसीय क्रिकेट में मध्य क्रम में शुरुआत की और फिर पारी का आगाज करने लगा।सचिन तेंदुलकर ने करियर की शुरुआत में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी।

ODI World Cup 2023: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि भारत के पास अपनी वनडे टीम में चौथे स्थान के बल्लेबाज लिए बहुत सारे विकल्प हैं और सिर्फ एक स्थान पर ध्यान देकर विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट नहीं जीते जा सकते। गांगुली ने कहा कि टीम प्रबंधन को एक खिलाड़ी को तय कर उसे चौथे स्थान पर लंबे समय तक मौका देना चाहिए।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा , ‘‘ भारत में अपार प्रतिभा है। मैं इस तरह की शिकायतें सुनता रहता हूं कि हमारे पास यह नहीं है , वह नहीं है , लेकिन हमारे पास बहुत कुछ है और समस्या यह है कि हम निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ बल्लेबाजी में चौथे क्रम को लेकर राहुल (द्रविड़), चयनकर्ताओं और रोहित (शर्मा) को किसी एक खिलाड़ी को तय कर उसे लगातार मैचों में मौका देना चाहिये। ’’ गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा , ‘‘ चौथा क्रम सिर्फ एक नंबर है और इसमें कोई भी फिट हो सकता है। मैंने एक दिवसीय क्रिकेट में मध्य क्रम में शुरुआत की और फिर पारी का आगाज करने लगा क्योंकि मुझे तत्कालीन कप्तान सचिन (तेंदुलकर) ने ऐसा कहा था। सचिन के साथ भी ऐसा ही हुआ था। ’’

गांगुली ने कहा , ‘‘ तेंदुलकर ने करियर की शुरुआत में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। जब उनके कप्तान ने उन्हें पारी का आगाज करने के लिए कहा तो वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी बन गए। नंबर चार पर कोई भी खेल सकता है। वहां विराट कोहली , श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं। ’’

वेस्टइंडीज के हालिया दौरे पर टी 20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में प्रभावित करने वाले प्रतिभाशाली वामहस्त बल्लेबाज तिलक वर्मा को सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया। उन्होंने पहली बार वनडे टीम में जगह बनायी है। गांगुली ने उम्मीद जताई कि यह युवा बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाकर मौके का फायदा उठाएगा।

गांगुली ने कहा , ‘‘ वह अच्छा बल्लेबाज है लेकिन मुझे लगता है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं तो आपको कुछ अनुभव की जरूरत होती है। ’’ गांगुली ने कहा कि आने वाले टूर्नामेंटों में कलाई के स्पिनर भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे। इस पूर्व कप्तान ने कहा , ‘‘ हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है … (जसप्रीत) बुमराह , (मोहम्मद) सिराज , (मोहम्मद) शमी।

(रविंद्र) जडेजा हरफनमौला की भूमिका निभाएंगे और फिर आपके पास कलाई के स्पिनर के भी विकल्प हैं। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ मैं हमेशा (युजवेंद्र) चहल का टीम में चयन करूंगा , मैं   कलाई के स्पिनरों को पसंद करूंगा। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोचते हैं लेकिन मैं हमेशा कलाई के स्पिनरों का चयन करूंगा। ’’

चहल को हालांकि भारत की एशिया कप टीम में नहीं चुना गया है लेकिन बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को श्रीलंका जाने वाली टीम में जगह मिली है। गांगुली ने उम्मीद जतायी की भारतीय टीम एशिया कप और फिर विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर खिताब जीतेगी।

Open in app