NZ vs SA: 19 साल और 17 प्रयास और सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म, जानें किसे मिला मैन ऑफ द मैच और सीरीज

NZ vs SA: क्विंटोन डिकॉक के अचानक संन्यास लेने के बाद विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कर रहे काइल वेरेने ने भी शतक जड़ा जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित करके 425 रन की बढ़त ले ली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2022 01:51 PM2022-03-01T13:51:37+5:302022-03-01T13:51:37+5:30

NZ vs SA South Africa won 198 runs 19 years 17 time 1-1 PLAYER OF THE MATCH Kagiso Rabada PLAYER OF THE SERIES Matt Henry | NZ vs SA: 19 साल और 17 प्रयास और सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म, जानें किसे मिला मैन ऑफ द मैच और सीरीज

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

googleNewsNext
Highlightsकोंवे पहले सत्र के आखिर में 92 रन पर आउट हो गए।कैगिसो रबाडा को मैन ऑफ द मैच और मैट हेनरी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।रबाडा ने टॉम लाथम और विल यंग को पहले तीन ओवर में पवेलियन भेजा।

NZ vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड को 198 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। न्यूजीलैंड को जीत के लिये 426 रन का लक्ष्य देने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने उसे 227 रन पर आउट करके एक सत्र बाकी रहते जीत हासिल की। कीवी टीम 19 साल से 17 प्रयास कर चुकी है। 

कैगिसो रबाडा को मैन ऑफ द मैच और मैट हेनरी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट एक पारी और 276 रन से जीता था। दक्षिण अफ्रीका टीम उस मैच में 95 और 111 रन पर आउट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पांचों दिन मैच में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 364 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज सारेल एरवी ने शतक जड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड को 293 रन पर आउट करके पहली पारी में 71 रन की बढ़त बना ली। कैगिसो रबाडा ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये। क्विंटोन डिकॉक के अचानक संन्यास लेने के बाद विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कर रहे काइल वेरेने ने भी शतक जड़ा जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित करके 425 रन की बढ़त ले ली। चौथे दिन न्यूजीलैंड ने पहले तीन विकेट 25 रन पर गंवा दिये जिससे मैच में वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

रबाडा ने टॉम लाथम और विल यंग को पहले तीन ओवर में पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड ने आखिरी दिन चार विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। उस समय डेवोन कोंवे 60 और टॉम ब्लंडेल एक रन बनाकर खेल रहे थे। कोंवे पहले सत्र के आखिर में 92 रन पर आउट हो गए।

तेज गेंदबाज लुथो सिपामला ने उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद से न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई। ब्लंडेल और कोलिन डि ग्रांडहोमे (18) दूसरे सत्र के पहले पांच ओवर में ही आउट हो गए जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की जीत तय हो गई। 

Open in app