Zimbabwe vs Bangladesh: 9 साल बाद बांग्लादेश पर जीत, सिकंदर रजा और इनोसेंट काया ने किया धमाका, पांचवें विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी, 1-0 से आगे

Zimbabwe vs Bangladesh: सिकंदर रजा और इनोसेंट काया के शतकों की मदद से जिंबाब्वे ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 06, 2022 1:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देजिंबाब्वे की यह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 2013 के बाद पहली जीत है।रजा ने 109 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 135 रन बनाए।जिंबाब्वे ने तीन विकेट पर 62 रन की खराब शुरुआत से उबरकर पांच विकेट पर 307 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Zimbabwe vs Bangladesh: जिम्बाब्वे ने हरारे में इतिहास रच दिया। नौ साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहली एकदिवसीय जीत दर्ज की। घर पर अपनी पहली द्विपक्षीय T20I सीरीज जीत दर्ज करने के बाद जिम्बाब्वे ने अपने चौथे सफल रन चेज कर जीत दर्ज की।

काया ने अपना पहला एकदिवसीय शतक पूरा किया, जबकि रजा ने अपना चौथा शतक लगाया। दोनों ने 192 रनों की साझेदारी की, जो एकदिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था। 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा स्टैंड (224 रन) बनाने का रिकॉर्ड खुद हैमिल्टन मजाकद्जा और रजा के नाम है। 

सिकंदर रजा और इनोसेंट काया के शतकों की मदद से जिंबाब्वे ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। जिंबाब्वे की यह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 2013 के बाद पहली जीत है। रजा ने 109 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 135 रन बनाए।

उन्होंने काया (110 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की। इससे जिंबाब्वे ने तीन विकेट पर 62 रन की खराब शुरुआत से उबरकर पांच विकेट पर 307 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले बांग्लादेश ने दो विकेट पर 303 रन बनाए थे।

उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले सर्वाधिक 81 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान तमीम इकबाल ने 62, अनामुल हक ने 73 और मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया। दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा। 

 

टॅग्स :ज़िम्बाब्वेआईसीसीबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या