भारत का जिम्बाब्वे दौरा रद्द होने से कोच लालचंद राजपूत निराश, कहा, 'मेरे खिलाड़ियों को पसंद आती ताकतवर टीम इंडिया से भिड़ंत'

Lalchand Rajput: जिम्बाब्वे के कोच लालचंद राजपूत ने छह महीने में दूसरी बार भारत के साथ सीरीज रद्द होने पर निराशा जताते हुए कहा कि उनके खिलाड़ी टीम इंडिया से मुकाबला करना पसंद करते

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 13, 2020 12:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये दौरा रद्द कर दिया गया: जिम्बाब्वे के कोच लालचंद राजपूतउम्मीद है कि हम तीसरी बार लकी साबित होंगे: भारत के साथ सीरीज पर जिम्बाब्वे के कोच लालचंद राजपूत

कोरोना संकट की वजह से भारतीय टीम का इस साल होने वाला जिम्बाब्वे दौरे रद्द होने पर टीम के कोच लालचंद राजपूत ने निराशा जताई है। इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए जिम्बाब्वे के कोच राजपूत ने कहा कि उनकी टीम मजबूत भारतीय टीम से भिड़ना पसंद करती और इस दौरे से कुछ सफलता भी मिल सकती थी।

राजपूत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये दौरा रद्द कर दिया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी टीम भारत के खिलाफ खेलना पसंद करती। मेरे खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते। 

छह महीने में दूसरी बार रद्द हुई भारत-जिम्बाब्वे सीरीज

राजपूत ने कहा, 'उम्मीद है कि हम तीसरी बार लकी साबित होंगे।' ये छह महीने में दूसरी बार है जब भारत-जिम्बाब्वे सीरीज को रद्द किया गया है। इससे पहले जनवरी में जिम्बाब्वे को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करना था लेकिन आईसीसी ने उनके बोर्ड पर ये कहते हुए बैन लगा दिया था कि वे अपने प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप को रोक पाने में असफल रहे हैं, इसके बाद जिम्बाब्वे की जगह श्रीलंका टीम ने भारत का दौरा किया था। 

जिम्बाब्वे दौरे से एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने जून में होने वाला श्रीलंका दौरा भी स्थगित कर दिया था। भारतीय टीम 12 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में बारिश की वजह से रद्द हुए वनडे मैच के बाद से कोई मैच नहीं खेली है। कोरोना वायरस की वजह से ही आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है।

टॅग्स :ज़िम्बाब्वेभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या