युजवेंद्र चहल ने शेयर की कोहली, राहुल के साथ तस्वीर, 'मेरा शॉट कर रहे हैं 'कॉपी' कहते हुए किया दोनों को ट्रोल

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोहली और राहुल को अपना शॉट 'कॉपी' करने के लिए कर दिया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 29, 2020 13:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुजवेंद्र चहल ने कोहली और केएल राहुल को किया ट्रोलचहल ने मजेदार अंदाज में शेयर की राहुल और कोहली के साथ तस्वीर

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को सोशल मीडिया में उनके मजेदार और फनी कमेंट के लिए जाना जाता है। वह अक्सर अपने ही साथी खिलाड़ियों को मजाकिया अंदाज में ट्रोल करते रहते हैं। 

अब चहल ने ऐसा ही कुछ विराट कोहली और केएल राहुल के साथ अपनी तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए किया है। 

चहल ने तस्वीर शेयर करते हुए किया कोहली और राहुल को ट्रोल

चहल ने कोहली और राहुल की अपर कट शॉट खेलते हुई तस्वीरों को अपनी एक तस्वीर के साथ कोलाज करके शेयर करते हुए लिखा, 'जब वे मेरा शॉट कॉपी करने की कोशिश करें, अच्छी कोशिश, लगे रहो युवाओं।' 

 

चहल, राहुल और कोहली अभी न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। केएल राहुल ने ऑकलैंड में खेले गए पहले दो टी20 मैचों में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वहीं कोहली ने भी पहले मैच में अच्छी बैटिंग की थी। भारत ने पहले दोनों टी20 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते थे। भारत ने ऑकलैंड में खेला गया पहला टी20 6 विकेट से और दूसरा टी20 7 विकेट से जीता था। 

इस सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को हैमिल्टन में जबकि चौथा मैच शुक्रवार को वेलिंगटन में और आखिरी मैच रविवार को माउंट मैआंगनुई में खेला जाएगा। 

टॅग्स :युजवेंद्र चहलकेएल राहुलविराट कोहलीभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या