जल्द शादी करने जा रहे हैं युजवेंद्र चहल, बोले- तैयारी चल रही है

23 जुलाई 1990 को हरियाणा में जन्मे राइट आर्म लेगब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल 50 वनडे में 5.06 की इकॉनमी के साथ 85 विकेट चटका चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 28, 2019 4:46 PM

Open in App

फैंस को अक्सर क्रिकेटर्स की निजी लाइफ के बारे में जानने की काफी दिलचस्पी रहती है। उनके लिए खुशखबरी ये है कि एक भारतीय गेंदबाज जल्द शादी करने जा रहा है, जिसका नाम है युजवेंद्र चहल।टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस बात का खुद खुलासा किया है। चहल ने ये बात आज तक के एक कार्यक्रम में कही।

जब चहल से उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछते हुए उम्र जाननी चाही, तो चहल ने 29 साल बताई। इस पर जब कहा गया कि इस उम्र में शादी कर लेनी चाहिए, तो चहल ने काफी शर्माते हुए कहा कि तैयारी चल रही है। साथ ही उन्होंने एंकर से कहा कि वह जल्द सूट सिलवा लें, मैं (चहल) कार्ड देने आऊंगा।

23 जुलाई 1990 को हरियाणा में जन्मे राइट आर्म लेगब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल 50 वनडे में 5.06 की इकॉनमी के साथ 85 विकेट चटका चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42/6 रहा है। वहीं 31 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में चहल 46 विकेट झटक चुके हैं। टी20 में चहल का सर्वश्रेष्ठ 25/6 है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से युजवेंद्र चहल समेत कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया था। इस पर जब फैंस ने सवाल खड़े किए, तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ने कहा, "आपको एक स्टेज पर आकर फैसले लेने पड़ते हैं। हम जब चहल और कुलदीप को लेकर आए थे तब भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं। देखिए जो भी फैसले लिए जा रहे हैं वो इसलिए लिए जा रहे हैं, ताकि अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले टीम सर्वश्रेष्ठ हो और संतुलित हो।"

कोहली के मुताबिक, यह मौके हैं जहां नए लोगों के साथ कई तरह के संयोजन आजमाए जा रहे हैं। मैनेजमेंट उनकी योग्यता, चरित्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए उनके मानसिक संतुलन की परीक्षा ले रहा है।"

टॅग्स :युजवेंद्र चहलभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या