Ind Vs Pak: चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेकर कर दिया खास कमाल, पिछले दो मैचों से था इंतजार

चहल ने इस एशिया कप में कॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। इसके बाद अगले दो मैचों में वे कोई भी विकेट नहीं ले पाये थे।

By विनीत कुमार | Published: September 23, 2018 10:44 PM

Open in App

दुबई, 23 सितंबर:एशिया कप-2018 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट हासिल करते हुए भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिये। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चहल ने इमाम-उल-हक और आसिफ अली का विकेट लिया। इसी के साथ चहल भारत की ओर से सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गये। साथ ही चहल दुनिया में सातवें सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले स्पन बॉलर भी बन गये।

भारत की ओर से सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

अजीत अगरकर- 23 मैचकुलदीप यादव- 24 मैचजसप्रीत बुमराह- 28 मैच मोहम्मद शमी- 29 मैचयुजवेंद्र चहल- 30 मैचइरफान पठान- 31 मैचअमित मिश्रा- 32 मैच

चहल ने इस एशिया कप में कॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। इसके बाद हालांकि, अगले दो मैचों में वे कोई भी विकेट नहीं ले पाये थे।

बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 78 रन बनाए।

मलिक ने 90 गेंदों की पारी में 2 छक्के और 4 चौके लगाये। वहीं, पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने 44 रन बनाए। इसके अलावा आसिफ अली ने भी 21 गेंदों पर तेजी से 30 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके।

टॅग्स :एशिया कपयुजवेंद्र चहलकुलदीप यादवभारत vs पाकिस्तानजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या