विराट की बिल्डिंग में युवराज सिंह ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, कीमत कोहली से भी दोगुनी

विराट कोहली इस बिल्डिंग में 35वें फ्लोर पर रहते हैं, जबकि युवराज सिंह ने पूरी 29वीं मंजिल खरीदी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 11, 2020 6:17 AM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली से भी दोगुनी कीमत पर युवराज सिंह ने खरीदा आशियाना।16 हजार स्केयर फीट में फैला अपार्टमेंट।

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से फैंस को मंत्रमुग्ध किया है। बात चाहे टी20 विश्व कप-2007 की हो, या फिर विश्व कप-2011 की, युवी की परफॉर्मेंस ने भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

युवी को हमेशा एक स्टाइलिस्ट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता रहा है। युवी ने मुंबई के वर्ली में 16,000 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट खरीदा है, जो कोहली की ही बिल्डिंग में है, उनके अपार्टमेंट से लगभग दोगुने दामों पर।

वेबसाइट Architecturaldigest.in के अनुसार, युवराज सिंह ने 60 करोड़ रुपये में 16,000 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट खरीदा है। युवी का ये आशियाना ओमकार 1973 टॉवर के सी विंग में है, जहां उन्होंने पूरी 29 वीं मंजिल खरीदी है।

रोहित शर्मा के पास वर्ली में 30 करोड़ रुपये का घर: विराट ने 2016 में उसी टावर में 35 वीं मंजिल पर एक घर खरीदा, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये का है। वहीं रोहित शर्मा के पास वर्ली में एक घर है और इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक उसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है।

युवराज के करियर के महत्वपूर्ण क्षण: बायें हाथ के इस बल्लेबाज के करियर में तीन महत्वपूर्ण क्षण रहे हैं, जिसे वो खुद भी आज तक भुला नहीं सके हैं। इसमें विश्व कप 2011 की जीत और मैन ऑफ द सीरीज बनना, टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ना और पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 2004 में पहले टेस्ट शतक को शामिल है। विश्व कप 2011 के बाद कैंसर से जूझना उनके लिये सबसे बड़ी लड़ाई थी।

प्रदर्शन पर एक नजर: युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवराज ने 8701 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवी 14 सेंचुरी और 53 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाए। युवराज ने 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

टॅग्स :युवराज सिंहभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माविराट कोहलीआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या