केविन पीटरसन ने शेयर किया दमदार शॉट लगाते हुए अपना पुराना वीडियो, युवराज सिंह ने इस वजह से कर दिया ट्रोल

Yuvraj Singh, Kevin Pietersen: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने केविन पीटरसन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट पर मजेदार कमेंट से कर दिया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 10, 2020 03:10 PM2020-04-10T15:10:20+5:302020-04-10T15:10:20+5:30

Yuvraj Singh Trolls Kevin Pietersen for his Dealing With Pies Post | केविन पीटरसन ने शेयर किया दमदार शॉट लगाते हुए अपना पुराना वीडियो, युवराज सिंह ने इस वजह से कर दिया ट्रोल

केविन पीटरसन की पोस्ट पर युवराज ने मजेदार कमेंट से किया ट्रोल (AFP)

googleNewsNext
Highlightsपीटरसन ने 2008 में पाई चकर कहकर उड़ाया था युवराज की गेंदबाजी का मजाककेविन पीटरसन और युवराज सिंह मैदान के बाहर अच्छे दोस्त रहे हैं

2008 में इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन ने युवराज सिंह की गेंदबाजी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'पाई चकर' कहा था। युवराज ने हालांकि कई बार अपनी गेंदों से पीटरसन को चकमा दिया और उन्हें आउट किया। 

हाल ही में केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड क्रिकेट का एक वी़डियो शेयर किया, जिसमें वह न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिश के खिलाफ स्विच हिट लगाते नजर आ रहे हैं, उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'पाइज से निपट रहा हूं।' 

युवराज ने किया केविन पीटरसन को ट्रोल

पीटरसन के इस वीडियो पर युवराज सिंह ने मजेदार कमेंट के साथ इस पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर को ट्रोल कर दिया। युवराज ने लॉफिंग इमोजी के साथ लिखा, 'वैसे, आप कई बार उन पाइज पर फिसले भी थे।'

पीटरसन के वीडियो पर युवी ने कर दिया उन्हें ट्रोल
पीटरसन के वीडियो पर युवी ने कर दिया उन्हें ट्रोल

2008 में क्रिकेट जगत के दो सबसे बड़े दिग्गज मैदान के बाहर बहुत अच्छे दोस्त हैं। पीटरसन 2012 में युवराज सिंह के गुड़गांव स्थित घर पर कैंसर से उबरने के बाद उनका हालचाल जानने भी आए थे। 

कभी भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय माने जाने वाले युवराज सिंह ने 19 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर और 400 मैच खेलने के बाद 2019 में संन्यास ले लिया था। 

युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट में 3 शतकों और 11 अर्धशतकों के साथ 1900 रन बनाए, जबकि 304 वनडे में 14 शतकों और 42 अर्धशतकों के साथ 8701 रन बनाए। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के का कमाल करने वाले युवी ने 58 मैचों में 1177 रन बनाए।

Open in app