युवराज ने रवि शास्त्री के वर्ल्ड कप ट्वीट में खुद और धोनी को ना टैग किए जाने पर ली चुटकी, शास्त्री ने कहा, 'तुसी लेजेंड हो'

Yuvraj Singh: भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत को लेकर किए गए ट्वीट में खुद को और धोनी को नहीं टैग किए जाने पर युवराज सिंह ने रवि शास्त्री की चुटकी ली, मिला ये शानदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 3, 2020 15:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुवराज 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के रहे थे हीरो, बने थे मैन ऑफ टूर्नामेंटभारत ने धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीता

भारतीय टीम की 2011 वर्ल्ड कप जीत के 2 अप्रैल को 9 साल पूरे हो गए। इस अवसर पर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ धोनी के छक्का लगाकर जीत दिलाने का वीडियो ट्वीट किया।

ये वीडियो शेयर करते हुए शास्त्री ने लिखा, 'ढेरों बधाइयां दोस्तों! ये कुछ ऐसा जिसका आप पूरी जिंदगी लुत्फ उठाएंगे। 1983 के हमारे ग्रुप की तरह।' 

भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत के समय कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद रहे शास्त्री ने अपनी इस पोस्ट में सचिन तेंदुलकर और वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी टैग किया। 

युवराज ने रवि शास्त्री के वर्ल्ड कप ट्वीट पर किया मजेदार कमेंट

2011 में जब धोनी ने मैच विजयी छक्का लगाया तो क्रीज पर दूसरे छोर पर मौजूद रहे युवराज सिंह ने रवि शास्त्री के इस ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रिया दी।

युवराज ने फनी इमोजी के साथ लिखा, 'शुक्रिया सीनियर! आप मुझे और माही को भी टैग कर सकते थे हम भी इसका हिस्सा थे।'

भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की तारीफ करते हुए शास्त्री ने लिखा, 'जब वर्ल्ड कप की बात आती है। तुसी लेजेंड हो।'

युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप की जीत में अहम योगदान दिया था और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन टूर्नामेंट रहे थे।

उनकी क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव में खेली गई मैच जिताऊ पारी को याद रखा जाएगा। युवराज ने 2011 वर्ल्ड कप में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी झटके थे।

टॅग्स :युवराज सिंहरवि शास्त्रीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या