न्यू ईयर पार्टी से पहले युवराज ने सचिन और अजित अगरकर के साथ मनाया जश्न, तस्वीर वायरल

युवराज जून में टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौर के बाद से बाहर चल रहे हैं। इसी साल दिसंबर में हालांकि उन्होंने यो-यो टेस्ट पास किया और वापसी को लेकर उनकी कोशिश जारी है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 31, 2017 14:29 IST2017-12-31T14:26:40+5:302017-12-31T14:29:10+5:30

yuvraj singh new year party with sachin tendulkar and ajit agarkar photo viral | न्यू ईयर पार्टी से पहले युवराज ने सचिन और अजित अगरकर के साथ मनाया जश्न, तस्वीर वायरल

सचिन और अगरकर के साथ युवराज की न्यू ईयर पार्टी

खेल के अलावा अपनी पार्टियों और मस्ती के लिए पहचाने जाने वाले युवराज सिंह के लिए भले ही फिलहाल टीम इंडिया में वापसी की राह मुश्किल दिख रही है लेकिन उनका जोश बरकरार है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले युवराज एक बार फिर अपनी एक तस्वीर से चर्चा में आ गए हैं। युवराज इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर और पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

युवराज ने इंस्टाग्राम पर सचिन और अगरकर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस शानदार रात के लिए शुक्रिया सचिन। हमने खूब मस्ती की।'

युवराज जून में टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौर के बाद से बाहर चल रहे हैं। इसी साल दिसंबर में हालांकि उन्होंने यो-यो टेस्ट पास किया और यह भी कहा कि कम से कम 2019 से पहले वह टीम में वापसी पर हार नहीं मानने वाले हैं। युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं। युवराज के नाम 40 टेस्ट मैचों में 1900 जबकि वनडे में 8701 रन हैं। टी20 में भी युवराज 1177 रन बना चुके हैं।

Open in app