पूर्व कप्तान यूनुस खान ने ठुकराया चीफ गेस्ट बनने का न्योता, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगी मिर्च

पूर्व महान खिलाड़ियों को सम्मानित करने की नीति के अंतर्गत विशेष अतिथि के रूप में यूनुस को आमंत्रण भेजा था, लेकिन यूनिस ने इसे ठुकरा दिया और यह बात पीसीबी को अच्छी नहीं लगी।

By भाषा | Updated: December 18, 2019 18:23 IST

Open in App

पूर्व कप्तान यूनुस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के गुरुवार से कराची में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के दौरान विशेष अतिथि बनने के आमंत्रण को ठुकरा दिया।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि पीसीबी ने बोर्ड की घरेलू मैचों के दौरान पूर्व महान खिलाड़ियों को सम्मानित करने की नीति के अंतर्गत विशेष अतिथि के रूप में यूनुस को आमंत्रण भेजा था, लेकिन यूनिस ने इसे ठुकरा दिया और यह बात पीसीबी को अच्छी नहीं लगी।

वसीम ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि वह नहीं आ रहे। लेकिन यूनिस हमारे लिये महान खिलाड़ी हैं और यह उनका निजी फैसला है। हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। ’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या