यूनिस खान ने चुनी अपनी ऑल टाइम इलेवन, भारत से सिर्फ सचिन को मिली जगह

Younis Khan all-time XI: यूनिस खान की ऑल टाइम इलेवन में भारत से सिर्फ सचिन को मिली जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 30, 2018 17:47 IST2018-03-30T17:47:09+5:302018-03-30T17:47:09+5:30

Younis Khan picks his all-time XI, Sachin Tendulkar only indian in it | यूनिस खान ने चुनी अपनी ऑल टाइम इलेवन, भारत से सिर्फ सचिन को मिली जगह

सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली, 30 मार्च: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में एकमात्र भारतीय क्रिकेटर के रूप में सचिन तेंदुलकर को जगह दी है। भारत के खिलाफ 2004 के बैंगलोर टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले यूनिस ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 2009 का टी20 वर्ल्ड कप जिताया था। 

यूनिस ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की सोशल मीडिया टीम के साथ बातचीत कर रहे थे, जिस दौरान उनकी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन का सवाल पूछा गया। यूनिस की इस टीम में 4 एशियाई खिलाड़ी-एक भारतीय, दो पाकिस्तानी, एक श्रीलकाई, के अलावा वेस्टइंडीज से तीन, ऑस्ट्रेलिया से दो और दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

यूनिस ने कहा, 'मैं दो लिटिल मास्टर्स के साथ शुरुआत करूंगा-हनीफ मोहम्मद और सचिन तेंदुलकर। ऐसा क्यो? क्योंकि वे दोनों ही लिटिल मास्टर हैं।' यूनिस ने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को रखा है, जिन्हें उन्होंने 'सर्वकालिक महानतम ऑलराउंडर' करार दिया है। इसके बाद यूनिस की इस टीम में वेस्टइंडीज के तीन महान खिलाड़ी शामिल हैं। 

यूनिस ने कहा, 'इसके बाद ब्रायन चार्ल्स लारा, इसके बाद फिर से किंग, एक और वेस्टइंडियन, सर विव रिचर्ड्स। और फिर सर गैरी सोबर्स।' यूनिस ने टीम में रिचर्ड्स और सोबर्स के बारे में कहा, 'ये दोनों टीम में बड़ा अंतर पैदा करेंगे।' इस टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट को दी गई। जिन्हें यूनिस ने 'सर्वकालिक महानतम विकेटकीपर' कहा। 

यूनिस ने कहा, 'इसके बाद कप्तान इमरान खान, मेरे सर्वकालिक पसंदीदा।' 

इसके बाद यूनिस ने अपने गेंदबाजी आक्रमण में न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली को शामिल किया है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा को। श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को इस टीम में स्पिन विशेषज्ञ के तौर पर टीम में जगह दी गई है।

अपनी इस टीम के बारे में यूनिस ने कहा, 'अच्छी टीम, ये बेहतरीन टीम है, बहुत ही मजबूत टीम।' 


Open in app