भारतीय गेंदबाजों पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया विश्व स्तरीय, कहा- एक रात में...

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इशांत शर्मा ने पांच विकेट चटकाए, जबकि उनके साथी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को एक एक ही विकेट मिल सका।

By भाषा | Published: February 26, 2020 06:29 PM2020-02-26T18:29:06+5:302020-02-26T18:29:06+5:30

You don't lose form overnight: Glenn McGrath backs 'still world-class' Indian bowlers | भारतीय गेंदबाजों पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया विश्व स्तरीय, कहा- एक रात में...

मैक्ग्रा ने कहा कि भारत के गेंदबाजी आक्रमण से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

googleNewsNext
Highlightsपूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का भारतीय गेंदबाजी इकाई पर भरोसा कायम है।मैक्ग्रा ने कहा कि 10 विकेट की हार के बावजूद भारत ‘विश्व स्तरीय’ आक्रमण बना रहेगा।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का भारतीय गेंदबाजी इकाई पर भरोसा कायम है और उन्होंने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में मिली 10 विकेट की हार के बावजूद यह ‘विश्व स्तरीय’ आक्रमण बना रहेगा। इशांत शर्मा ने पांच विकेट चटकाये जबकि उनके साथी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को एक एक ही विकेट मिल सका जिससे न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में एक समय छह विकेट पर 216 रन के बावजूद पहली पारी में 348 रन का स्कोर बनाया।

मैकग्रा ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे अब भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर पूरा भरोसा है। उन्हें पिछले कुछ समय से चोटों से जूझना पड़ रहा है। शर्मा वापसी कर रहे हैं और वह पांच विकेट चटकाने में सफल रहे। बुमराह को भी चोटें लगी थीं और वह वापसी कर रहे हैं। इसलिये हां, मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है और इसमें कोई शक नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गेंदबाजी आक्रमण से कोई दिक्कत नहीं है, आप एक रात में फार्म नहीं गंवा देते। यह उन चीजों में शामिल रहा होगा जिसमें टास काफी अंतर पैदा करता है (न्यूजीलैंड में पहले टेस्ट में), लेकिन आपको फिर भी विकेट चटकाने और रन जुटाने होते हैं।’’

मैक्ग्रा ने इशांत की प्रशंसा के साथ शमी और बुमराह के प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘इशांत को काफी अनुभव है, उसने पिछले दो वर्षों में शानदार तरीके से वापसी की है। मुझे लगा था कि उसका करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खत्म हो गया है लेकिन उसने फिर से वापसी की और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।’’

मैक्ग्रा ने कहा, ‘‘शमी काफी अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करता है और वह काफी अनुभवी है, वह खेल को अच्छी तरह समझता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जसप्रीत भी छोटे रन अप से जैसे गेंदबाजी करता है, वह अलग ही है, वह गेंद को स्विंग कर सकता है, अच्छी तरह गेंद को निंयत्रित करता है।’’

Open in app