साल 2018 खत्म होने को है और क्रिकेट जगत के लिए यह साल कई तरह से खास रहा। साल 2018 में जहां दर्शकों ने रोमांचक मैचों का लुत्फ उठाया, वहीं खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आज हम आपको बता रहे हैं, जिन्होंने साल 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
गौतम गंभीर : टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटारमेंट की घोषणा कर दी। गौतम गंभीर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 932 रन बनाए। गंभीर ने अपना टेस्ट डेब्यू 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वनडे डेब्यू 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था।
एलेस्टेयर कुक : इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने 11 सितंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कुक ने भारत के खिलाफ अपने आखिरी मैच में सतक लगाकर क्रिकेट से अलविदा कहा और पांचवें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने अंतिम टेस्ट में शतक लगाया है। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट, 92 वनडे और 4 टी-20 खेले। उन्होंने टेस्ट में 45.35 की औसत से 12472 रन, वनडे में 36.4 की औसत से 3204 रन बनाए। कुक ने 59 टेस्ट और 69 वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी भी थी।
केविन पीटरसन : इंटरनेशनल क्रिकेट से लगभग चार साल दूर रहने के बाद इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने मार्च 2018 संन्यास की घोषणा की थी। पीटरसन ने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडियेटर की ओर से 15 मार्च को खेला था। नवंबर 2004 में वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पीटरसन ने जनवरी 2014 में इंग्लैंड के नेशनल टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी-20 खेलने वाले पीटरसन ने टेस्ट में 47.28 की औसत से 8181, वनडे 4440 और टी-20 में 1176 रन बनाए।
एबी डिविलियर्स : एबी डिविलियर्स को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज ने 23 मई 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया। 2004 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले डिविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 228 वनडे में 9577 रन बनाए, जिनमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। 78 टी20 इंटनेशनल मैचों में एबीडी ने 1672 रन बनाए, जिनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।
ड्वेन ब्रावो : विंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अक्टूबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ब्रावो ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 27 सितंबर 2016 को खेला था। वहीं दिसंबर 2010 में आखिरी टेस्ट और 17 अक्टूबर 2014 को अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। ड्वेन ब्रावो ने 18 अक्टूबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में खेले 164 वनडे मैचों में 2968 रन बनाने के साथ 199 विकेट लिए हैं। ब्रावो ने 22 जुलाई 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और अपनी टीम के लिए खेले 40 टेस्ट मैचों में 2200 रन बनाने के साथ 86 विकेट अपने नाम किए। ब्रावो ने 66 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 1142 रन बनाने के साथ 52 विकेट अपने नाम किए।
आरपी सिंह : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सितंबर 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। आरपी सिंह ने भले ही 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया हो, लेकिन उन्होंने सितंबर 2011 में कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच खेला था। उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मे बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले।
प्रवीण कुमार : टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। प्रवीण कुमार ने भी लंबे समय तक टीम इंडिया के दूर रहने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया था। प्रवीण ने आखिरी बार इटरनेशनल क्रिकेट मार्च 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम टी20 खेला था। प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 खेले। उन्होंने क्रमशः 27, 77 और 8 विकेट लिए।
मुनाफ पटेल : टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भी साल 2018 में लंबे समय तक भारतीय टीम से दूर रहने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया। इंजरी ने मुनाफ को काफी परेशान किया और उनके लिए कार्डिफ में 16 सितंबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया वनडे मैच ही अंतिम साबित हुआ। मुनाफ ने टीम इंडिया की ओर से खेले 13 टेस्ट में 35, 70 वनडे में 86 और 3 टी20 में 4 विकेट अपने नाम किए।
मोर्ने मोर्कल : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने भी इस साल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया। दिलचस्प बात है कि डिविलियर्स और मोर्कल के लिए एक ही मैच आखिरी साबित हुआ। यह ऑस्ट्रेलियाई दौरे का चौथा टेस्ट मैच था। मोर्कल ने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी-20 खेले। टेस्ट में उन्होंने 309 विकेट लिए। वनडे में उनके नाम 188 विकेट और टी-20 में 47 विकेट रहे।
रंगना हेराथ : श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने नवंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। हेराथ ने श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट, 71 वनडे और 17 टी-20 खेले। टेस्ट में उन्होंने 433 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने 34 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए। हेराथ ने 74 वनडे और 18 टी-20 विकेट भी लिए।