WTC 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 469 पर किया ऑल आउट, मोहम्मद सिराज ने झटके 4 विकेट

ल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में भारत के लिए 4 विकेट झटके हैं। 

By रुस्तम राणा | Published: June 08, 2023 6:46 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड ने 163 रनों की पारी खेली और स्मिथ ने 121 रन बनाएमोहम्मद सिराज ने अपने 108 ओवर के स्पेल में 108 रन देकर 4 विकेट लिएमोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए

ICC World Test Championship Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 469 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। खेल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में भारत के लिए 4 विकेट झटके हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी की बदौलत दूसरे दिन कंगारू टीम का स्कोर 450 रनों के पार पहुंच सका। हेड ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 163 रनों की पारी खेली। वहीं स्मिथ ने 268 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके लगाए। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 285 रनों की साझेदारी निभाई।

इसमें एलेक्स कैरी के 48 रन और वार्नर के 43 रनों का भी योगदान रहा। शेष बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से साधारण प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाज सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 108 ओवर के स्पेल में 108 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि एक विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में आया। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 327 का बड़ा स्कोर बनाया था।

पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे थे। लेकिन दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कम स्कोर बनाने दिया। साथ ही 7 विकेट चटकाए। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 422 रनों पर 7 विकेट था। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपटेस्ट क्रिकेटमोहम्मद सिराजटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या