इंग्लैंड में सर्जरी के बाद भारत लौटे रिद्धिमान साहा, जताई ऑस्ट्रेलिया दौरे तक फिट होने की 'उम्मीद'

Wriddhiman Saha: टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा इंग्लैंड में सर्जरी के बाद स्वेदेश लौट आए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 10, 2018 11:41 AM

Open in App

कोलकाता, 10 अगस्त: टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा मैनचेस्ट में कंधे की सर्जरी के बाद गुरुवार को कोलकाता लौटे। साहा ने उम्मीद जताई है कि वह दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हो जाएंगे। साहा ने बताया कि सर्जरी की वजह से अगले तीन हफ्तों तक अपना कंधा हिला भी नहीं पाएंगे। 

साहा ने कोलकाता पहुंचने के बाद कहा, 'ये आसान नहीं है। आप हाथ हिला नहीं सकते और आपको इसे एक ही स्थिति में रखना होता है। ये तेज गेंदबाजों का सामना करने से भी भी ज्यादा मुश्किल है। लेकिन आगे बढ़ने और वापसी करने का यही एकमात्र रास्ता है।' 

साहा के दाएं हाथ में कोहनी के नीचे काफी अधिक पट्टियां बंधी हैं। साहा की सर्जरी मैनचेस्टर के आर्म क्लीनिक में हुई। साहा कुछ हफ्तों के आराम के बाद बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी में रिहैबलिटेशन शुरू करेंगे।

साहा को इस साल आईपीएल के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। साहा अंगूठे की चोट से तो उबर गए लेकिन कंधे की पुरानी चोट ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया।

अब साहा को उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल 6 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है। देखते हैं, मैं अच्छे की उम्मीद कर रहा हूं।' 

टीम इंडिया के इस टेस्ट विकेटकीपर ने कहा, 'चोट पर किसी का वश नहीं होता और ये खिलाड़ी के जिंदगी का हिस्सा होती है लेकिन किसी भी खिलाड़ी को चोट के साथ नहीं खेलना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'आमतौर पर ठीक होने के बाद ये चोट 55 फीसदी मामलों में दोबारा नहीं उभरती। लेकिन ये इस पर निर्भर करता है कि मैं किसी तरह से और कैसे ठीक होता हूं। मैं इसमें हड़बड़ी नहीं करना चाहता और इसके लिए समय देना चाहता हूं। मैं इस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहता हूं ताकि ये दोबारा ने उभरे।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :रिद्धिमान साहाभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या